हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हाईटेक हुआ सुंदरनगर का कल्याण गौ सदन, विधायक ने लॉन्च की वेबसाइट - कल्याण गौ सदन सुंदरनग

कल्याण गौ सदन सुंदरनगर अब हाईटेक होने जा रहा है. इसके तहत संपूर्ण विश्व से कहीं भी एक क्लिक कर कल्याण गौ सदन की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. रविवार को कल्याण गौ सदन के द्वारा अपनी अधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया गया.राकेश जम्वाल ने कल्याण गौ सदन के पदाधिकारियों को वेबसाइट लॉन्च पर शुभकामनाएं दी है. इस अवसर पर उन्होंने अपनी ओर से कल्याण गौ सदन के विकास कार्यों के लिए 7 लाख रूपये की राशि भी देने की घोषणा की.

Kalyan  Cow shed of Sundernagar became Hitech
Cow shed of Sundernagar

By

Published : Jan 31, 2021, 5:01 PM IST

सुंदरनगर: कल्याण गौ सदन सुंदरनगर अब हाईटेक होने जा रहा है. इसके तहत संपूर्ण विश्व से कहीं भी एक क्लिक कर कल्याण गौ सदन की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. रविवार को कल्याण गौ सदन के द्वारा अपनी अधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया गया. इस अवसर बतौर मुख्यातिथि विधायक राकेश जम्वाल मौजूद रहे और उन्होंने वेबसाइट को लॉन्च किया.

इस मौके पर नगर परिषद सुंदरनगर के नवनिर्वाचित पार्षद भी मौजूद रहे. इस वेबसाइट के माध्यम से कोई दानी सज्जन भी आनलाइन दान कर सकता है. कल्याण गौ सदन की वेबसाइट पर हर जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है.

वीडियो.

क्या बोले विधायक राकेश जम्वाल ?

इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि कल्याण गौ सदन सुंदरनगर प्रदेश के प्रमुख संस्थानों में से एक है. उन्होंने कहा कि कल्याण गौ सदन की अधिकारिक वेबसाइट लॉन्च करने से विश्व के किसी भी स्थान से गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

उन्होंने कल्याण गौ सदन के पदाधिकारियों को वेबसाइट लॉन्च पर शुभकामनाएं दी है. इस अवसर पर उन्होंने अपनी ओर से कल्याण गौ सदन के विकास कार्यों के लिए 7 लाख रुपये की राशि भी देने की घोषणा की.

ये भी पढ़ेंः-बर्ड फ्लू से ही हुई थी कौवों की मौत, भोपाल से आई सैंपल रिपोर्ट में हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details