हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस दिन लाहौल-स्‍पीति में होगा 'केलांग कॉनक्लेव', कृषि से जुड़े दस MOU साइन करने आएंगी देश भर की कंपनियां - कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा

लाहौल-स्पीति में पहली बार केलांग कॉनक्लेव का आयोजन किया जा रहा है. कॉनक्लेव का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करना है.

कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा

By

Published : Aug 8, 2019, 1:27 PM IST

मंडी: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में पहली बार केलांग कॉनक्लेव के नाम से इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जा रहा है. इस कॉनक्लेव में देश की 20 नामी कंपनियां और विशेषज्ञ भाग लेंगे. कॉनक्लेव का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करना है.

बता दें कि कॉनक्लेव में 10 एमओयू साइन होंगे, जिसमें लाहौल का छरमा, गुठ, हॉप्स और अन्य जड़ी बूटियां शामिल हैं. ये लाहौल स्पीति जिले के कुछ ऐसे उत्पाद हैं, जिनकी देश भर में काफी ज्यादा डिमांड है. इनके अधिक उत्पादन से यहां के किसानों की आय कई गुणा बढ़ाई जा सकती है.

वीडियो

इस कॉनक्लेव में मोबाइल सर्विस देने वाली कंपनियों को भी बुलाया जा रहा है ताकि लाहौल-स्पीति जैसे जनजातीय जिला में मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ाई जा सके. कॉनक्लेव में केंद्रीय जनजातीय विकास मामलों के राज्य मंत्री के आने की संभावना भी जताई जा रही है.

ये भी पढे़ं-ब्यास नदी में गिरी कार, 2 युवक बीच नदी में फंसे

कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने बताया कि सारा आयोजन फोकस इंडिया के माध्यम से किया जा रहा है ताकि किसानों को एक स्थान पर लाकर उन्हें हर तरह की जानकारी दी जा सके. उन्होंने बताया कि देश भर के ऐसे विशेषज्ञों को इस कॉनक्लेव में बुलाया गया है जो आधुनिक और नई तकनीकों के बारे में न सिर्फ जानकारी देंगे बल्कि भविष्य में यहां अपनी सेवाएं भी देंगे. मारकंडा ने लाहौल-स्पीति के किसानों से इस कॉनक्लेव में शामिल होने का आग्रह किया है.

बता दें कि कॉनक्लेव का आयोजन 12 और 13 अगस्त को जिला लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग में किया जाएगा. दो दिवसीय इस कॉनक्लेव में 13 अगस्त को किसान मेले का आयोजन भी किया जाएगा.

ये भी पढे़ं-हत्या मामले में ऊना पुलिस के हाथ खाली, एक हफ्ते बाद भी आरोपी गिरफ्त से बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details