हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'सुक्खू सरकार में सारे विकास कार्य ठप, लोकसभा चुनाव में जनता देगी जवाब, मोदी बनेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री' - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Jairam Thakur Targets Sukhu Government: करसोग पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा जब से सुक्खू सरकार सत्ता में आई है, प्रदेश में सारे विकास कार्य ठप पड़े हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को जवाब देगी. नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 6:34 PM IST

करसोग: पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा हिमाचल में सत्ता परिवर्तन के बाद से विकास कार्य ठप पड़ गए हैं, जो कार्य भाजपा सरकार के समय शुरू हुए थे, उन्हें भी सुक्खू सरकार ने सत्ता में आते ही बदले की भावना से रोक दिया है.

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर करसोग से होते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र सराज जा रहे थे. इस दौरान भाजपा मंडल की कार्यकारिणी ने जयराम ठाकुर से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चिंडी में मुलाकात की और करसोग में रुके विकास कार्यों को लेकर उन्हें अवगत कराया. इस मौके पर जयराम ठाकुर ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.

जयराम ठाकुर ने कहा "कांग्रेस सरकार को बने हुए 11 महीने हो गए हैं. व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर सत्ता में आई सुक्खू सरकार के इस कार्यकाल में विकास के सभी कार्य ठप हो गए हैं. यही नहीं भाजपा के समय चलाई गई योजनाओं को भी रोक दिया गया है. सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने लोगों से कई वादे किए थे, लेकिन सरकार बनते ही सारे वादे भी भुला दिए हैं, जो कि दुर्भाग्य पूर्ण है. जिसका खामियाजा कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में भुगतना होगा."


लोक सभा चुनाव के लिए एकजुट होने की अपील:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भाजपा कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव के लिए एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा भाजपा सभी कार्यकर्ता को साथ लेकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. ताकि इंडिया एलाइंस को जड़ से उखाड़ कर फेंका जा सके. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, जिससे आम जनता का मोदी पर भरोसा बढ़ा है.

नरेंद्र मोदी बनेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री:जयराम ठाकुर ने कहा साल 2024 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा हिमाचल में भी भाजपा चारों लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराएगी और केंद्र में मोदी के हाथों को मजबूत करेगी. जयराम ठाकुर ने कहा कि वे जल्द ही करसोग के दौरे पर आएंगे और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. कार्यकर्ताओं ने करसोग में एसडीएम का पद खाली होने सहित अन्य विभागों में खाली पड़े पदों को लेकर भी चर्चा की.

ये भी पढ़ें:माइनिंग घोटाला से 100 करोड़ का नुकसान, बिना लीज के चल रहे थे 63 क्रशर, पूर्व की भाजपा सरकार रही आंखे मूंदे: सीएम सुक्खू

ABOUT THE AUTHOR

...view details