जयराम ठाकुर का सरकार पर हमला सराज/मंडी: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आपदा राहत राशि बांटने को लेकर सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा केंद्र सरकार द्वारा दी गई आपदा राहत का पैसा सरकार पात्र प्रभावितों में बांटे. आपदा प्रभावितों के साथ राजनीति दुखद है. उन्होंने कहा कई जगह से ऐसी बातें सामने आई है कि अपने चहेतों को आपदा में नुकसान न होने के बाद भी, उन्हें आपदा राहत के तहत आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है. जबकि पात्र प्रभावितों को केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई सहायता नहीं पहुंच पाई है.
उन्होंने कहा सरकार आपदा राहत में दलगत राजनीति से ऊपर उठे. दल विशेष से संबंधित न होने की वजह से लोगों को आपदा राहत राशि न मिल पाना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं. सरकार अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए अलग तरीका निकाले. केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए पैसे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. सरकार इस तरह के कार्यों पर नियंत्रण लगाए. अब तक जो करना था कर लिया, अब नेताओं के परिजनों और बेटे बेटियों से आपदा राहत के लिए नकद धनराशि बंटवाना बंद करिए. केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई आपदा राहत राशि में प्रदेश सरकार भी योगदान करे. अभी भी बहुत से लोगों को राहत नहीं मिल पाई है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा हम भी प्रदेश के हित के लिये ही काम करते हैं. आपदा आई विपक्ष का नेता होने के बाद भी मैं तीन तीन बार दिल्ली गया. केंद्रीय नेताओं के सामने प्रदेश के वास्तविक हालात रखे और उनसे मदद करने का आग्रह किया. केंद्र सरकार ने तत्काल मदद की. आपदा राहत का एडवांस फंड जारी कर दिया. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी हिमाचल आए और नेशनल हाईवे को सही करवाने के साथ-साथ एनएच के एक किलो मीटर की परिधि में आने वाले स्टेट हाईवे और बह गए और क्षतिग्रस्त हुए पुलों को भी सही करवाने की घोषणा की. इससे पहले कोई भी विपक्ष का नेता इस तरह से प्रदेश के लिए दिल्ली में जाकर मदद लाने का प्रयास नहीं किया.
नेता प्रतिपक्ष ने आज मंडी के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री भी प्रदान की. नेता प्रतिपक्ष ने कहा पूरे प्रदेश में आपदा आई, लोगों का बहुत नुकसान हुआ है. आपदा में राहत देने की बजाय प्रदेश सरकार में बैठे लोगों ने इसे भी राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया और आरोप लगाया कि सराज में नेता प्रतिपक्ष की वजह से आपदा आई. अगर ऐसा है तो प्रदेश में बाकी जगह किसकी वजह से आपदा आई, यह भी आरोप लगाने वाले लोगों को बताना पड़ेगा. उन्होंने कहा जो चाहे, जैसी चाहे, जांच करवा ले, लेकिन इस तरह के आरोप लगाने की राजनीति न करे. नेता प्रतिपक्ष ने बलीचौकी में शुक्रवार को 13 प्रभावितों को राहत सामग्री दी और आज जनजैहली में प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री.
ये भी पढ़ें:CM Sukhu Met Mallikarjun: मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले सीएम सुक्खू, हिमाचल आपदा को लेकर दी जानकारी, सरकार व संगठन पर भी चर्चा