हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र के दम पर ही प्रदेश में राहत पैकेज बांट पा रही है प्रदेश सरकार- जयराम ठाकुर - पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार का आभार जताने की बात कही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र की तरफ से जो मिला उसके लिए... पढ़ें पूरी खबर (Jairam Thakur press conference in Mandi) (Jairam Thakur On Himachal government).

Jairam Thakur press conference in Mandi
पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 29, 2023, 4:02 PM IST

पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

मंडी:पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज सर्किट हाउस मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के उपरांत मीडिया कर्मियों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि 'सुक्खू सरकार केंद्र के द्वारा दी गई मदद के दम पर प्रदेश में आपदा का राहत पैकेज बांट रही है और ऐसे में यह कहना कि केंद्र की तरफ से प्रदेश को कोई मदद नहीं दी जा रही भी यह तर्कसंगत नहीं है'.

'जो मिला उसके लिए जताएं आभार':जयराम ठाकुर ने कहा कि 'जो आपदा राहत पैकेज घोषित किया गया है उसमें केंद्र की तरफ से सबसे पहले दिए गए 364 करोड़ उसके बाद 190 करोड़, एनडीआरएफ के तहत दिए गए 200 करोड़, मनरेगा के तहत दिए गए 1 हजार करोड़ और साढ़े 6 हजार मकान शामिल हैं. इतना कुछ मिलने के बाद भी यह कहा जा रहा है कि केंद्र की तरफ से कुछ नहीं दिया गया और मदद के लिए मांग की जा सकती है, लेकिन जो मिला उसके लिए कम से कम केंद्र सरकार का आभार जता दें तो अच्छा रहेगा'.

'4 नगर निगमें मेयर और डिप्टी मेयर के बिना चल रही हैं': पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि 'प्रदेश की चार नगर निगमें सरकार की नाकामी के कारण मेयर और डिप्टी मेयर के बिना चल रही हैं. विकास के जो भी काम हैं वो पूरी तरह से ठप पड़े हैं'. जयराम ठाकुर ने कहा कि 'मेयर और डिप्टी मेयर के इलेक्शन न करवा पाना प्रदेश सरकार की नाकामी को दर्शा रहा है'. जयराम ठाकुर ने कहा कि 'नियमों के तहत इन पदों को खाली नहीं रखा जा सकता. अब तो विधायकों के वोट को लेकर भी स्थिति स्पष्ट हो चुकी है, फिर भी सरकार यह चुनाव नहीं करवा रही है'.

जयराम ठाकुर ने कहा कि 'शहरी क्षेत्रों में विकास को लेकर सरकार की तरफ से जो ग्रांट जारी की जाती है उसे भी सरकार ने वापस ले लिया. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि प्रदेश सरकार की शहरी क्षेत्रों के विकास के प्रति क्या मंशा है'.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में 108 और 102 एंबुलेंस की सेहत 'मंद', नाराज स्वास्थ्य मंत्री बोले- Re-Tender करेगी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details