मंडी: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश सहित हिमाचल प्रदेश में भी जगह-जगह पर योग दिवस मनाया जा रहा है. सैंकड़ों-हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे होकर योग दिवस पर योगाभ्यास कर रहे हैं. पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित योग दिवस में लोगों के साथ मिलकर योगाभ्यास किया. इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज योग को विश्व स्तर पर नई पहचान मिली है. आज सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी भारत की स्वस्थ रहने की प्राचीन पद्धति का डंका बज रहा है.
'योग भारत की प्राचीन पद्दति': नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि योगा करने से कई असाध्य रोगों का ईलाज संभव है और इसके माध्यम से हमेशा स्वस्थ रहा जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनाइटेड नेशन में जब इसके महत्व को रखा और इसे विश्व दिवस के रूप में मनाने की बात रखी तो सभी ने इसे सहर्ष स्वीकार किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि आज पूरा विश्व भारता की प्राचीन पद्दति को अपना रहा है.
जयराम ने दी योग दिवस की बधाई:इसके उपरांत जयराम ठाकुर ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं भी दी. अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आज के योग दिवस संबंधि तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज संपूर्ण विश्व योगमय है. शरीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहने के लिए नियमित योग काफी फायदेमंद होता है.