धर्मपुर/मंडी: हर साल 13 मई को माता जालपा मंदिर सक्रैणधार में होने वाला विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन इस साल कोरोना महामारी के कारण नहीं हो पाया. हर साल जागरण व भंडारे में हजारों श्रद्धालु माता के दरबार पहुंचते थे. वहीं, इस बार कोरोना वायरस ने श्रद्धालुओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया है.
गौरतलब है कि कोरोना के कारण पिछले काफी समय से सभी धार्मिक स्थलों के कपाट बंद है. केवल पुजारी ही मंदिरों में नियमित पूजा पाठ करते हैं, जबकि किसी भी श्रद्धालु के मंदिर में जाने की मनाही है. जालपा माता सक्रैणधार क्षेत्र के लोगों की कुलदेवी है.
हर साल यहां विशाल जागरण व भंडारा होता है, जिसमें क्षेत्र के लोग भारी संख्या में इकट्ठा होते थे. साथ ही पूरी रात जागरण का आनंद लेते थे. इसके बाद 14 मई को मंदिर परिसर में मेले का आयोजन भी किया जाता था.