हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना की भेंट चढ़ा जालपा माता सक्रैण का जगराता, श्रद्धालुओं में निराशा

इस साल माता जालपा मदिंर सक्रैणधार में होने वाला विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन नहीं हो पाया. हर साल ये जागरण व भंडारा 13 मई को आयोजित किया जाता था. लेकिन इस बार कोरोना वायरस ने श्रद्धालुओं के मनसूबों पर पानी फेर दिया है.

Jalpa Mata Sakrain
जालपा मदिंर सक्रैणधार

By

Published : May 14, 2020, 7:13 PM IST

धर्मपुर/मंडी: हर साल 13 मई को माता जालपा मंदिर सक्रैणधार में होने वाला विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन इस साल कोरोना महामारी के कारण नहीं हो पाया. हर साल जागरण व भंडारे में हजारों श्रद्धालु माता के दरबार पहुंचते थे. वहीं, इस बार कोरोना वायरस ने श्रद्धालुओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया है.

गौरतलब है कि कोरोना के कारण पिछले काफी समय से सभी धार्मिक स्थलों के कपाट बंद है. केवल पुजारी ही मंदिरों में नियमित पूजा पाठ करते हैं, जबकि किसी भी श्रद्धालु के मंदिर में जाने की मनाही है. जालपा माता सक्रैणधार क्षेत्र के लोगों की कुलदेवी है.

वीडियो

हर साल यहां विशाल जागरण व भंडारा होता है, जिसमें क्षेत्र के लोग भारी संख्या में इकट्ठा होते थे. साथ ही पूरी रात जागरण का आनंद लेते थे. इसके बाद 14 मई को मंदिर परिसर में मेले का आयोजन भी किया जाता था.

लोगों की धारणा है कि पहले माता के दरबार में फसल व नया अनाज चढ़ाया जाता है. इसके बाद ही वे खुद इस अनाज को खाना शुरू करते थे, लेकिन इस बार जागरण और मेला नहीं हो पाया है. इस बार केवल माता की जोत जलाकर व सूक्ष्म पूजा से ही इस रस्म को निभाया गया है.

बता दें कि सक्रैणधार में माता का भव्य मंदिर बना हुआ है. धर्मपुर विधायक व प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह ठाकुर ने इस मंदिर का निर्माण करवाया है.

ये भी पढ़ें:कर्नाटक से 10 लोग ट्रेन और फिर बस के माध्यम से पहुंचे जोगिंदरनगर, किए गए संस्थागत क्वारंटाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details