धर्मपुर/मंडी:जल शक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को धर्मपुर में पौधारोपण किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान निजी क्षेत्र में कार्यरत अनेकों लोग नौकरी छोड़ कर प्रदेश में वापिस आ गए हैं. सरकार उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है.
इस दौरान जल शक्ति मंत्री ने तहसील कल्याण अधिकारी से पिछले 10 वर्षों में अनुसूचित जाति के लोगों के लिए विभाग की ओर से बनाए गए मकानों की सूची उपलब्ध करवाने को कहा. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग मधुमक्खी का पालन सुनिश्चित करवाए.
जल शक्ति मंत्री ने सरकार की घोषणाओं पर प्राथमिकता के आधार पर काम करने के निर्देश दिए, जिससे लोग लाभांवित हो सकें. उन्होंने कहा कि शिवा परियोजना के तहत प्रदेश के 7 खंडों में 17 कलस्टरों में 6.5 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जिससे किसान-बागवानों की आर्थिकी मजबूत होगी.