धर्मपुर/मंडी: हिमाचल के जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर में 29 करोड़ की लागत से बन रहे सिविल अस्पताल भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों से अस्पताल भवन के प्रारूप की भी पूरी जानकारी ली. महेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को आदेश दिए कि वह इस भवन के निर्माणकार्य में तेजी लाए और निर्धारित समय में इस भवन का काम पूरा करें.
जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि धर्मपुर में सिविल अस्पताल का बहुमंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा. जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होगी. जिससे जरूरतमंदों को इलाज करवाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. महेन्द्र सिंह ने निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियंता धर्मपुर को निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि दो साल के भीतर इसका निर्माण कार्य पूरा किया जाए.