हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IPH मंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश - कांढापतन में कमलाह मंडप

आईपीएच मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के सभी अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

IPH Minister inspects various construction projects in Dharampur
फोटो

By

Published : Jul 17, 2020, 8:43 PM IST

धर्मपुर/मंडी: हिमाचल के जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर में 29 करोड़ की लागत से बन रहे सिविल अस्पताल भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों से अस्पताल भवन के प्रारूप की भी पूरी जानकारी ली. महेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को आदेश दिए कि वह इस भवन के निर्माणकार्य में तेजी लाए और निर्धारित समय में इस भवन का काम पूरा करें.

जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि धर्मपुर में सिविल अस्पताल का बहुमंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा. जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होगी. जिससे जरूरतमंदों को इलाज करवाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. महेन्द्र सिंह ने निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियंता धर्मपुर को निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि दो साल के भीतर इसका निर्माण कार्य पूरा किया जाए.

वीडियो रिपोर्ट.

जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने सिविल अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद कांढापतन में कमलाह मंडप के लिए 122 करोड़ की लागत से बनने वाली उठाउ पेयजल योजना का भी निरीक्षण किया. इस योजना से मंडप क्षेत्र की सात पंचायतों के 36 गावों कों शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा. वहीं, महेन्द्र सिंह ने 95 करोड़ की लागत से बनने वाली बरोटी सिंचाई योजना का भी निरीक्षण किया और यहां हो रहे निर्माण कार्य की जानकारी हासिल की.

बता दें कि बरोटी सिंचाई योजना से 1865 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी, जिससे किसानों को इसका लाभ मिलेगा. इसके साथ ही महेन्द्र सिंह ने लौंगणी पंचायत में बनने वाले गौसदन का भी निरीक्षण किया और इसका कार्य जल्दी शुरू करने के विभाग को आदेश दिए.

ये भी पढ़ें:ABVP ने कृषि मंत्री को लिखा पत्र, फूल उत्पादकों की मदद की लगाई गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details