मंडी: जल शक्ति एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने अधिकारियों से लोगों को कृषि और बागवानी के क्षेत्र में अपना रोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार की ओर से पूरी मदद दी जा रही है. विशेषकर बेरोजगार युवाओं के लिए इसमें भरपूर मौका है.
महेन्द्र सिंह ठाकुर सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में बीते 20 वर्षों से विभिन्न विभागों के पास पड़े अनखर्चे धन का ब्यौरा लेने और विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए शुक्रवार को बल्द्वाड़ा में उपमंडलीय अधिकाकरियों की बैठक ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान निजी क्षेत्र में कार्यरत अनेकों लोग अपनी नौकरी छोड़ कर हिमाचल वापिस लौटे आए हैं, सरकार उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है.
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विभिन्न विभागों के पास लम्बे अरसे से अनखर्चे धन का ब्यौरा लेने की यह एक सार्थक पहल की है, ताकि इन पैसों का सदुपयोग हो सके और विकासात्मक गतिविधियों को गति प्रदान की जा सके. इसे लेकर मुख्यमंत्री ने विशेष कैबिनेट सब कमेटी बनाई है. सब कमेटी ने प्रदेश भर में विभिन्न विभागों के साथ बैठकें की हैं और यह सामने आया कि करीब 15 हजार करोड़ रुपये ऐसे हैं जो गत 20 वर्षों में विभागों के पास पड़े हैं.
महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में ही लगभग 30 करोड़ रुपये की अनखर्ची राशि विभिन्न विभागों में पड़ी है. उन्होंने विभागों विशेषकर पीडब्लयूडी और जलशक्ति के अधिकारियों से ठेकेदारों से गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कार्य में किसी प्रकार विलम्ब सहन नहीं किया जाएगा.