हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस साल अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव होगा कुछ खास, 1008 कन्याओं का एक साथ होगा पूजन - हिमाचल न्यूज

अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव 2019 में जिला प्रशासन व महिला व बाल विकास विभाग की ओर से सामूहिक कन्या पूजन करवाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया जाएगा.

मंडी

By

Published : Feb 27, 2019, 3:29 PM IST

मंडी: अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव 2019 में जिला प्रशासन व महिला व बाल विकास विभाग की ओर से सामूहिक कन्या पूजन करवाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया जाएगा.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव 2019 का शुभारंभ 9 मार्च के होगा, जिसमें 1008 कन्याओं का एक साथ पूजन किया जाएगा. जिसमें उन्हें 112 समूह में बैठाया जाएगा,एक समूह में 9 कन्या शामिल होंगी.

मंडी
सामूहिक सहभागिता से आयोजित इस सामूहिक कन्या पूजन में यदि कोई व्यक्ति या दम्पति भाग लेना चाहता है तो इसे 5100 रुपये जमा करवाने होंगे. इस राशि से कन्याओं को दिया जाने वाला सामान व अन्य लिया जाएगा. कन्या पूजन के इन महायज्ञ में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीकरण स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आइसीडीसी पर्यवेक्षक, बाल विकास परियोजना अधिकारी के माध्यम या जिला कार्यक्रम अधिकारी के पास करवा सकते हैं.

बता दें कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के तहत जिला मंडी में जागरूकता के लिए कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं.

डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि समाज मे बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details