हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में HRTC बस पहाड़ी से टकराई, चालक की मौत, 35 घायल - Ner chowk Medical College

सोमवार को मंडी के पंडोह डैम के पास एचआरटीसी (HRTC bus accident in Mandi) की एक पहाड़ी से बस टकरा गई. इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 35 लोग घायल हुए हैं. जिसमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल है. हादसे की वजह बस में आई तकनीकी खराबी मानी जा रही है. मनाली से शिमला जा रही ये बस पंडोह डैम के पास हो गई अनियंत्रित होकर पहाड़ से जा टकराई. सभी घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

HRTC bus accident in Mandi.
मंडी में एचआरटीसी बस हादसे का शिकार.

By

Published : Apr 4, 2022, 5:39 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 8:16 PM IST

मंडी:मनाली से शिमला जा रही एचआरटीसी की एक बस पंडोह डैम के पास अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा (HRTC bus accident in Mandi) टकराई है. इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 35 यात्री घायल हो गए हैं. मृतक नंद किशोर मंडी के कोटली गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार दोपहर करीब एक बजे हुआ. हादसे के समय बस में 35 यात्री सवार थे. इनमें से 28 का जोनल अस्पताल मंडी और 6 का मेडिकल कॉलेज नेरचौक (Ner chowk Medical College) में उपचार चल रहा है. वहीं, एक यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है.

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने बताया कि एक छोटा बच्चा हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है. जबकि बाकी घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है. घायलों में दो विदेशी पर्यटक भी हैं. जोकि इजरायली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बस में तीन पुलिस कर्मी भी सवार थे. ये भी इस हादसे में घायल हुए हैं. पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. प्रांरभिक जांच में बस में तकनीकी खराबी आना, हादसे का कारण माना जा रहा है. उन्होंने बताया कि तकनीकी रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

मंडी में एचआरटीसी बस हादसे का शिकार.

राहगीर बने मददगार:हादसे होने के बाद इस हाईवे से गुजर रहे राहगीर घायलों के लिए मददगार बनकर आए. औट पंचायत के प्रधान भूषण वर्मा ने बताया कि वे अपने किसी नीजि कार्य से हमीरपुर जा रहे थे, तो रास्ते में हादसे को देखकर वहीं पर रूक गए और अपने साथियों के साथ घायलों की मदद शुरू की. वहीं, पंजाब से आए कुछ पर्यटक और अन्य लोगों ने भी संजीदगी दिखाते हुए घायलों की मदद की. बहुत से घायलों को निजी वाहनों के माध्यम से ही अस्पताल पहुंचाया गया.

मंडी पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.

मंडी पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर:इस हादसे में घायल हुए लोगों का हाल चाल पूछने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद सोमवार शाम मंडी (CM Jairam Thakur reached Mandi.) पहुंचे. हादसे का पता चलते ही मुख्यमंत्री तुरंत पांवटा साहिब से मंडी के लिए रवाना हुए. मंडी पहुंचकर उन्होंने घायल हुए लोगों का हाल जाना. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को भी इस घटना में जल्द जांच के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:चंबा में धू-धू कर जली HRTC की बस, अंदर बैठी थी 18 से 20 सवारियां

Last Updated : Apr 4, 2022, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details