हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HRTC की चलती बस का शीशा तोड़ कर अंदर घुस गई पाइपें, ऐसे बची दर्जनों सवारियों की जान - एचआरटीसी

एचआरटीसी की बस में सड़क किनारे खडे़ टिप्‍पर में लदी पानी की पाइपें अचानक सामने की ओर से शीशा तोड़ कर घुस गई. चालक की सूझबूझ के कारण बस के चालक-परिचालक समेत दो दर्जन यात्रियों की जान बाल-बाल बची.

HRTC bus accident

By

Published : Sep 1, 2019, 6:58 PM IST

मंडीः कमलाह से मंडी जा रही एचआरटीसी बस में सड़क किनारे खडे़ टिप्‍पर में लदी पानी की पाइपें अचानक सामने की ओर से बस में शीशा तोड़ कर घुस गईं. हादसे में चालक की सूझबूझ के चलते करीब दो दर्जन यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई.

जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बस कमलाह से मंडी अपने निर्धारित रूट पर रविवार सुबह 6 बजे निकली थी. टायर पंचर होने के कारण बस एक घंटा लेट भी थी. करीब नौ बजे बस चौकी के पास पहुंची और वहां सड़क किनारे खड़े टिप्पर में लदी पाइपें बस की तरफ अचानक मुड़ गई.

चालक की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान

पाइपें बस के सामने के शीशे को चीरती हुई अंदर चालक और परिचालक सीट तक घुस गई. हांलाकि बस और टिप्पर में काफी फासला था. बस के चालक टेक चंद ने सूझबूझ दिखाते हुए अपनी जान झुक कर बचाई और बस को तुरंत रोक दिया.

बस का शीशा तोड़ कर अंदर घुस गई पाइपें

यदि चालक पाईपों की चपेट में आ जाता तो बस में सवार दो दर्जनों यात्री भी हादसे का शिकार हो सकते थे. बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर टिप्पर खड़ा हुआ था, वहां पर सिंचाई मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह लोनिवि के मजदूरों द्वारा स्वागत गेट लगाया जा रहा था.

ये भी पढे़ं -नशा छोड़ चुके युवक की आपबीती, सुनिए नशे ने कैसे बर्बाद कर दी थी जिंदगी

क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मपुर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि चालक और सवारियां पूरी तरह सुरक्षित हैं. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ं -पंचायत 'संसद' में प्रधान की रंगीनमिजाजी, मस्ती-मस्ती में वार्ड मेंबर को कर दिया किस

ABOUT THE AUTHOR

...view details