मंडीः कमलाह से मंडी जा रही एचआरटीसी बस में सड़क किनारे खडे़ टिप्पर में लदी पानी की पाइपें अचानक सामने की ओर से बस में शीशा तोड़ कर घुस गईं. हादसे में चालक की सूझबूझ के चलते करीब दो दर्जन यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई.
जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बस कमलाह से मंडी अपने निर्धारित रूट पर रविवार सुबह 6 बजे निकली थी. टायर पंचर होने के कारण बस एक घंटा लेट भी थी. करीब नौ बजे बस चौकी के पास पहुंची और वहां सड़क किनारे खड़े टिप्पर में लदी पाइपें बस की तरफ अचानक मुड़ गई.
पाइपें बस के सामने के शीशे को चीरती हुई अंदर चालक और परिचालक सीट तक घुस गई. हांलाकि बस और टिप्पर में काफी फासला था. बस के चालक टेक चंद ने सूझबूझ दिखाते हुए अपनी जान झुक कर बचाई और बस को तुरंत रोक दिया.