सुंदरनगर: हिमाचल सरकार द्वारा कोविड-19 के रोगियों के लिए होम आइसोलेशन किट प्रत्येक विधानसभा में वितरित की जा रही है. सुंदरनगर के दूर-दराज सेगल पंचायत में भी आइसोलेशन किट सौंपी जा रही हैं. पांच किलोमीटर पैदल चलकर आशा वर्कर और आपदा प्रबंध कमेटी के सदस्य इन होम आइसोलेशन किटों को संक्रमित के घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
जज्जे को सलाम
निहरी क्षेत्र के आपदा प्रबंध कमेटी के सदस्य दिले राम ने कहा कि सेगल के गांव अनुशी के निवासी करीब दो दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर उन्हें होम आइसोलेशन में भेजा गया है. उन्होंने कहा कि संक्रमितों के घर भी रोड से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर है.