हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम जयराम से मिला व्यापार मंडल, आश्वासन के बाद बदला अपना फैसला

आज सर्किट हाउस मंडी में हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेशाध्यक्ष सोमेश शर्मा की अगुवाई में सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात की और उन्हें अपना मांगपत्र सौंपा. सीएम ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है, लेकिन महामारी के इस दौर में सरकार को न चाहते हुए भी पाबंदियां लगानी पड़ रही हैं.

Breaking News

By

Published : May 18, 2021, 9:07 PM IST

मंडी: बुधवार से बाजार खोलने का ऐलान कर चुके हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल ने अपने ऐलान को सीएम जयराम ठाकुर से मिले आश्वासन के बाद फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है. आज सर्किट हाउस मंडी में हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष सोमेश शर्मा की अगुवाई में सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात की और उन्हें अपना मांगपत्र सौंपा.

व्यापारियों ने बताया कि कोरोना के कारण लगाई गई पाबंदियों से कारोबार पूरी तरह से ठप्प हो गया है और इससे व्यापारियों को गुजर-बसर करना दुश्वार होता जा रहा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने व्यापारियों की सारी बात को ध्यान से सुना और उन्हें प्रदेश में कोरोना के कारण उत्पन्न हुई विकट परिस्थिति से अवगत करवाया.

सीएम ने दिया आश्वासन

वहीं, सीएम ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है, लेकिन महामारी के इस दौर में सरकार को न चाहते हुए भी पाबंदियां लगानी पड़ रही हैं. उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि कोरोना की स्थिति में सुधार होते ही चरणबद्ध तरीके से सभी दुकानों को खोल दिया जाएगा.

वीडियो.

सरकार का साथ देने का वादा

व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष सोमेश शर्मा ने सीएम की इस बात को मानते हुए अपने मौजूदा ऐलान को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है. उन्होंने कहा कि वे इस महामारी में सरकार के साथ हैं और सरकार से जो आश्वासन मिला है उस पर पूरी तरह से अम्ल करेंगे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में भारी बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि की आशंका, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details