मंडी:प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा अब अपनी मोबाइल ऐप लांच करेगा. अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित लोग अब किसी भी काम की जानकारी और अन्य किसी भी तरह की शिकायत इस ऐप के माध्यम से कर पाएंगे. मोर्चा ने मोबाइल ऐप पर काम करना शुरू कर दिया है.
अगले करीब 15 से 20 दिनों में इस काम को पूरा करने के बाद इसे अधिकारिक रूप से लांच किया जाएगा. प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के 16वें अध्यक्ष नियुक्त हुए सुंदरनगर के नितेन कुमार ने मोर्चा को लेकर अपनी प्राथमिकताओं को सांझा किया. उन्होंने कहा कि मोर्चा में आज के आधुनिक युग हिसाब से डिजिटल बदलाव किए जाएंगे.
जल्द ही मोर्चा द्वारा अपनी वैबसाइट बनाई जाएगी. इस वैबसाइट पर मोर्चा से संबंधित हर जानकारी उपलब्ध रहेगी. सोशल मीडिया के जरिए प्रदेश के हर बूथ पर युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा. हर बूथ पर 10 युवाओं को साथ जोड़ा जाएगा. यह सदस्यता अभियान पूरी तरह से डिजिटल तरीके से होगा.