सुंदरनगर: उपमंडल सुंदरनगर के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में हिमाचल प्रदेश सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ की बैठक हुई. इस दारौन महासंघ ने सरकार से अनुबंधकर्मी को नियमित करने की मांग उठाई है. महासंघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से हिमाचल दिवस के अवसर पर विशेष घोषणा करने की भी मांग की है.
अनुबंध कर्मचारियों को हिमाचल दिवस पर सरकार से आस
महासंघ के राज्य अध्यक्ष अरुण कुमार भारद्वाज ने पत्रकार वार्ता में कहा कि अनुबंध कर्मचारियों को हिमाचल दिवस पर सरकार की ओर से बडी घोषणा की आस है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ को तोहफा जरूर प्रदान करेंगे. उन्होंने सरकार से दो साल में नियमित करने के वादे को पूरा करने की गुहार लगाई है.
अरुण कुमार भारद्वाज ने भाजपा द्वारा 2017 में सत्तासीन होने से पहले जारी किए गए घोषणापत्र के वादे को भी पूरा करने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अनुबंध कार्यकाल को शीघ्र दो साल करने के लिए वचनबद्धता व्यक्त भी की थी. उन्होंने कहा कि इससे पहले प्रदेश सरकार के बजट से भी अनुबंध कर्मचारी आस लगाए बैठे थे, लेकिन घोषणा नहीं हो पाई.