शिमला:बिजली बोर्ड के कर्मचारी OPS की बहाली और हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक को हटाए जाने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. इसको लेकर प्रदेश भर से बिजली बोर्ड के कर्मचारी 11 जनवरी को शिमला में शक्ति प्रदर्शन करेंगे. जिसके लिए रणनीति तैयार की गई है. दरअसल, छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल के हर घर को रोशनी से जगमग करने वाले बिजली बोर्ड के कर्मचारी खुद अपने सुरक्षित भविष्य को लेकर संघर्ष कर रहे हैं.
बता दें कि प्रदेश भर में सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल कर दी गई है, लेकिन बिजली बोर्ड के कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम के लाभ से अभी तक वंचित है. ऐसे में बिजली बोर्ड के कर्मचारी OPS की बहाली और हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक को हटाए जाने की मांग को लेकर अड़ गए हैं. इसको लेकर 11 जनवरी को कर्मचारी प्रदेश भर से शिमला में जुटेंगे और शक्ति प्रदर्शन करेंगे.
एमडी हरिकेश मीणा को हटाने की मांग: राज्य बिजली बोर्ड के हजारों कर्मचारी एमडी हरिकेश मीणा को भी हटाने की मांग कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि आईएएस अधिकारी हरिकेश मीण दो महत्वपूर्ण विभागों का भी कार्यभार देख रहे हैं ऐसे में वे बिजली बोर्ड के कार्य पर अधिक ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. इसके अलावा बिजली बोर्ड के कर्मचारी ओपीएस बहाली के लिए भी प्रदर्शन कर रहे हैं.