सरकाघाट/ मंडी: प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे पवन ठाकुर ने सोमवार को चौरी पंचायत का दौरा किया और लोगों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना और उनका समाधान करवाने का आश्वासन दिया.
इस मौके पर पवन ठाकुर ने कहा कि स्थानीय लोग प्रदेश की जयराम सरकार और विधायक कर्नल इंद्र सिंह की कार्यप्रणाली से भारी निराश हैं. बसों के रूट कोरोनाकाल से लेकर आज तक बंद पड़े हैं. पीने का पानी फरवरी में ही कम मिल रहा है, तो गर्मी में क्या हाल होगा. उन्होंने डिपो में मिल रहे राशन के बढ़े हुए दामों पर भी चिंता जताईं है.उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि बैरी स्कूल में साईंस की कक्षाएं चालू करवाई जाएं, ताकि यहां के विद्यार्थी साईंस की पढ़ाई कर सकें.