करसोग: उपमंडल करसोग में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. यहां वीरवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने सोमाकोठी, सनारली और कांडा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
सुरेश कश्यप ने कहा कि वीरभद्र सिंह के जाने के बाद कांग्रेस बिखर गई है. पार्टी में अब कोई ऐसा नेता नहीं है, जो सबको एकजुट होकर रख सके. सब अलग-अलग बातें करते हैं. कांग्रेस की ये हालत है कि जुब्बल-कोटखाई में पार्टी के एक नेता ने अपने भाषण में एक बार भी वीरभद्र सिंह का नाम नहीं लिया. वीरभद्र सिंह 6 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, वे कांग्रेस के ऐसे वरिष्ठ नेता थे, जो सांसद भी रहे हैं. इनके बदौलत ही प्रदेश में कांग्रेस पार्टी जिंदा थी. आज कांग्रेस के नेताओं ने उनका नाम लेना ही छोड़ दिया है. इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि कांग्रेस पार्टी की क्या स्थिति है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने स्टार प्रचारकों की सूची में कन्हैया कुमार का नाम शामिल किए जाने को लेकर भी कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार वही व्यक्ति है जो भारत के टुकड़े-टुकड़े होने की बात करने वालों का समर्थन करता है. कश्यप ने कहा कि देशद्रोहियों का जो समर्थन करता है, वह कन्हैया कुमार है.