करसोग: हिमाचल प्रदेश में कमला नेहरू राज्य मातृ एवं शिशु अस्पताल शिमला में पिछले एक साल में 5 गर्भवती महिलाओं और 55 नवजात शिशुओं की मौत हुई है. हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र में करसोग के विधायक दीपराज के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने ये जानकारी दी है.
इन मामलों में चल रही जांच: स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने बताया कि मृत महिलाओं में से एक गोदावरी ठाकुर पत्नी अमित ठाकुर की मौत 20 नवंबर 2023 को हुई थी. जिसके तीमारदार ने अस्पताल प्रशासन से उक्त गर्भवती महिला की मृत्यु का कारण पूछा है. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने समिति गठित की है. जो जल्द ही महिला के तीमारदारों को इस बारे में सूचित करेगी. वहीं, मृतक शिशुओं के बारे में अस्पताल प्रशासन को एक अन्य शिकायत प्राप्त हुई है. जिसकी मौत 27 अगस्त 2023 को हुई थी. इसमें मृतक के पिता सुनील ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया था. इस मामले में जांच के बाद डॉक्टर व सहायक कर्मचारियों की तरफ से कोई भी लापरवाही सामने नहीं आई है.
अस्पताल में मिलेगी पार्किंग की सुविधा: स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वर्तमान में कमला नेहरू राज्य मातृ एवं शिशु अस्पताल में तीमारदारों के लिए कोई चिन्हित पार्किंग स्थल नहीं है. जिस कारण कुछ समय के लिए ही तीमारदारों की गाड़ियां अस्पताल परिसर में पार्क होती हैं. अस्पताल के तीसरे चरण में प्रस्तावित भवन के भूतल में पार्किंग का प्रस्ताव है. जिसके लिए पीडब्ल्यूडी को 40 लाख स्वीकृत किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि अभी अस्पताल में तीमारदारों के ठहरने के लिए सराय की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है. हालांकि संस्थान में वेटिंग रूम उपलब्ध हैं. जिसे तीमारदार बैठने व सोने के लिए उपयोग करते हैं. इसके अलावा इस अस्पताल में एक और वेटिंग रूम बनकर तैयार है. जिसे जल्द ही मरीजों के तीमारदारों की सुविधा के लिए उपयोग में लाया जाएगा.