हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आयुष घर-द्वार कार्यक्रम से लोगों को हो रहा लाभ: डॉ. राजीव सैजल - Online Yoga and Pranayama Sessions

मंडी जिला में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑनलाइन योग एवं प्राणायाम सत्र का आयोजन किया गया. सत्र में करीब 300 कोरोना संक्रमित मरीजों ने भाग लिया. डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए मानसिक और शारीरिक तंदरुस्ती पर फोकस किया जा रहा है.

photo
फोटो

By

Published : Jun 5, 2021, 8:24 AM IST

मंडी: स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने आयुष घर-द्वार कार्यक्रम के तहत मंडी जिला में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑनलाइन आयोजित योग एवं प्राणायाम सत्र में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमित व्यक्तियों से सीधा संवाद भी किया. सत्र में करीब 300 कोरोना संक्रमित मरीजों ने भाग लिया.

आयुष घर-द्वार कार्यक्रम से लोगों को हो रहा लाभ

डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए मानसिक और शारीरिक तंदरुस्ती पर फोकस किया जा रहा है. रिकवरी दर को बढ़ाने, स्वास्थ्य देखभाल व उनका मनोबल बढ़ाने के मकसद से चलाए गए आयुष घर-द्वार कार्यक्रम से हजारों लोग लाभ ले रहे हैं और इसका सुखद परिणाम मिल रहा है.

पोस्ट कोविड जटिलताओं से निपटने के लिए चलाया जाएगा कार्यक्रम

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुष विभाग अपने आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों व अस्पतालों में ऐसे स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रम नियमित रूप से चलाएगा. कोरोना से उभरे व्यक्तियों के लिए पोस्ट कोविड जटिलताओं से निपटने के लिए जल्द ही आयुष घर द्वार की तर्ज पर कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. आयुष विभाग को इसे लेकर रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि आयुष घर-द्वार कार्यक्रम होम आइसोलेट रोगियों के समग्र स्वास्थ्य में बड़ा सहायक बना है. उन्होंने कार्यक्रम शुरू करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया और जिला में इसके सफल संचालन के लिए जिला के आयुर्वेद अधिाकरियों व आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षकों का धन्यवाद किया.

ये भी पढ़ें:कैबिनेट बैठक में कोरोना बंदिशें पहले की तरह जारी रहने के आसार, परिवहन और पर्यटन पर हो सकता है फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details