सरकाघाट/मंडी: प्रदेश सरकार के हिम सुरक्षा अभियान के तहत सरकाघाट में स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात हो चुकी हैं. टीमें घर-घर जाकर कोरोना सहित पांच बीमारियों की जांच की जा रही है. विभाग की टीमें रोजाना विभिन्न पंचायतों में जाकर गांव गांव और घर-घर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही हैं.
टीबी की भी हो रही जांच
इस दौरान लोगों में कोरोना के लक्षणों को गंभीरता से जांचा जा रहा है. इस दौरान जिन लोगों में कोरोना के लक्षण पाए जा रहे है उनको निकटतम पीएचसी में कोरोना टेस्ट करवाने के लिए भेजा जा रहा है. टीबी की जांच के लिए लोगों को बलगम कप दिए जा रहे हैं, जिससे टीबी लक्षण वाले मरीज खाली पेट सुबह और शाम इसमें बलगम देकर उनकी जांच हो सके.