हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर कर रही 5 बीमारियों की जांच - 5 बीमारियों की जांच

प्रदेश सरकार के हिम सुरक्षा अभियान के तहत सरकाघाट में स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात हो चुकी हैं. विभाग की टीमें रोजाना ‌विभिन्न पंचायतों में जाकर गांव गांव और घर-घर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है. इस दौरान लोगों में कोरोना के लक्षणों को गंभीरता से जांचा जा रहा है. इस दौरान जिन लोगों में कोरोना के लक्षण पाए जा रहे है उनको निकटतम पीएचसी में कोरोना टेस्ट करवाने के लिए भेजा जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग की टीमें
स्वास्थ्य विभाग की टीमें

By

Published : Nov 28, 2020, 3:40 PM IST

सरकाघाट/मंडी: प्रदेश सरकार के हिम सुरक्षा अभियान के तहत सरकाघाट में स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात हो चुकी हैं. टीमें घर-घर जाकर कोरोना सहित पांच बीमारियों की जांच की जा रही है. विभाग की टीमें रोजाना ‌विभिन्न पंचायतों में जाकर गांव गांव और घर-घर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही हैं.

टीबी की भी हो रही जांच

इस दौरान लोगों में कोरोना के लक्षणों को गंभीरता से जांचा जा रहा है. इस दौरान जिन लोगों में कोरोना के लक्षण पाए जा रहे है उनको निकटतम पीएचसी में कोरोना टेस्ट करवाने के लिए भेजा जा रहा है. टीबी की जांच के लिए लोगों को बलगम कप दिए जा रहे हैं, जिससे टीबी लक्षण वाले मरीज खाली पेट सुबह और शाम इसमें बलगम देकर उनकी जांच हो सके.

लोगों को कर रहे जागरूक

इसके अलावा विभाग की टीमें लोगों में बीपी, शूगर और कुष्ठ रोगियों का पता लगाने में जुट गई है. घर-घर जाकर डॉक्टर अब ऐसे सभी बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं और लोगों को इनसे बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं. बीएमओ बलद्वाड़ा केके शर्मा ने बताया कि बलद्वाड़ा और सरकाघाट में टीमें रोजाना गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों की पांच बीमारियों की जांच कर रही हैं.

कोरोना को दी जा रही प्राथमिकता

इनमें कोरोना को प्राथमिकता से लिया जा रहा है. कोरोना के लक्षणों वालों को रैपिड टेस्ट के लिए नजदीकी पीएचसी में भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details