मंडी: जिला के सुंदरनगर में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नाबालिग की शिकायत के बाद पुलिस थाना सुंदरनगर ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, सात जून को पुलिस थाना सुंदरनगर में पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक व्यक्ति उसकी नाबालिग बेटी को भगाकर ले गया है. पिता की शिकायत के बाद पुलिस को दोनों के किन्नौर में होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस नाबालिग को किन्नौर से बरामद कर सुंदरनगर ले आई. पुलिस द्वारा पुछताछ करने पीड़िता ने आरोप लगाए कि युवक ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया है. पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन नाबालिग के बयान के बाद पुलिस ने धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी मनोज कुमार(23) निवासी स्याजी कोठी को गिरफ्तार कर लिया है.