मंडी: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज मंडी जिला मुख्यालय में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. मंडी जिला प्रशासन, खेल विभाग और जिला की कई संस्थाओं ने मिलकर जिले में हाफ मैराथन आयोजित की. इस हाफ मैराथन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है और खेलों के प्रति रूझान बढ़ाना है. हाफ मैराथन में प्रदेश भर से 110 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें 77 पुरूष और 33 महिलाएं ने मैराथन में भाग लिया. पुरूष वर्ग के लिए 21.5 किमी की दूरी, जबकि महिला वर्ग के लिए 10 किमी की दूसरी निर्धारित की गई थी.
सुनीता और शेर सिंह ने जीती हॉफ मैराथन:हाफ मैराथन में महिला वर्ग में धर्मशाला की सुनीता ने पहला स्थान हासिल किया और युवाओं को संदेश दिया की वह नशे को अपनी जिंदगी से दूर रखें और पढ़ाई या खेलों के प्रति अपनी रूचि बढ़ाएं. वहीं, धर्मशाला की ही गार्गी शर्मा ने हाफ मैराथन में दूसरा स्थान हासिल किया और सुंदरनगर की सिया ने तीसरा स्थान हासिल किया. जबकि पुरूष वर्ग में चंबा के शेर सिंह ने हाफ मैराथन में पहले स्थान पर जीत हासिल की और युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि युवा नशे से दूर रहें और अपनी प्रैक्टिस करते रहें, आज नहीं तो कल उन्हें सफलता जरूर मिलेगी. वहीं, हाफ मैराथन में मंडी के रमेश ने दूसरा और मंडी के ही अनीश ने तीसरा स्थान हासिल किया. सभी विजेता प्रतिभागियों ने अन्य युवाओं से नशे से दूर रहकर खेलों की तरफ अग्रसर होने का आह्वान किया.