हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में 15 से आयोजित किया जायेगा जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेला, राज्यपाल करेगे शुभारंभ

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय जिला के उपमंडल सुदंरनगर में आयोजित होने वाले सात दिवसीय जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले का शुभारंभ करेंगे. शुभारंभ कार्यक्रम 15 दिसंबर को सुबह 11 बजे उपमंडल के जवाहर पार्क में आयोजित किया जाएगा.

Governor Bandaru Dattatreya will inaugurate Red Cross Fair in mandi
एडीसी मंडी आशुतोष गर्ग

By

Published : Dec 12, 2019, 11:38 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय जिला के उपमंडल सुदंरनगर में आयोजित होने वाले सात दिवसीय जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले का शुभारंभ करेंगे. शुभारंभ कार्यक्रम 15 दिसंबर को सुबह 11 बजे उपमंडल के जवाहर पार्क में आयोजित किया जाएगा.

एडीसी मंडी आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिला प्रशासन ने रेडक्रॉस को लेकर जन जागरूकता बढ़ाने और इससे जुड़ी गतिविधियों के व्यापक प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत मेले को जिला मुख्यालय के बजाय उपमंडलों में मनाने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले का आयोजन सुंदरनगर में किया जा रहा है.

वीडियो

आशुतोष गर्ग ने बताया कि इस बार रेडक्रॉस मेले की थीम नशा निवारण होगी और 'नशे को कहें ना' नारे के साथ युवाओं को नशे के प्रति जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मेले का सफल आयोजन किया जा सके.

आशुतोष गर्ग ने बताया कि रेडक्रॉस मेले के आयोजन का उद्देश्य रेडक्रॉस गतिविधियों को लेकर आम लोगों में जागरूकता बढ़ाना है. जिससे जरूरतमंद लोग रेडक्रॉस से मिलने वाले लाभ को पा सके. उन्होंने बताया कि मेले में सभी विभागों के सहयोग से सामाजिक कल्याण की गतिविधियों पर खास जोर दिया जाएगा और हर दिन लोगों के लाभ के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

एडीसी मंडी आशुतोष गर्ग

आशुतोष गर्ग ने बताया कि मेले में वरिष्ठ नागरिकों के लिए योग शिविर, आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला, रक्त दान व स्वास्थ्य जांच शिविर जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. साथ ही लोकरंजन के लिए बच्चों के फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेले में सभी विभाग अपनी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए 'हेल्प डेस्क' लगाएंगे और मेले के दौरान जरूरतमंद लोगों को व्हील चेयर, श्रवण यंत्र भी वितरित किए जाएंगे.

बता दें कि रेडक्रॉस मेले के समापन कार्यक्रम में 21 दिसंबर को राज्य रेडक्रॉस सोयायटी के अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा डॉ. साधना ठाकुर मुख्यातिथि के रुप में मौजूद रहेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details