मंडी: सुंदरनगर में सोमवार को भाजपा मंडल के आयोजित राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत जन जागरण सभा के दौरान वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. वहीं कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल भी मौजूद रहे.
इस दौरान मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35-ए को हटाना एक ऐतिहासिक भूल का सुधार है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35-ए को खत्म करने का फैसला एक ऐतिहासिक फैसला रहा है. उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को राष्ट्रपति से स्वीकृत इस फैसले पर पूरे राष्ट्र में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है, जिससे इसके पीछे की विचारधारा के बारे में सभी को जानकारी हो.
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि आजादी के बाद देश को एक अखंडित व्यवस्था मिली और सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सैकड़ों रियासतों को इकठ्ठा करने का काम किया. उन्होंने कहा कि इनके लगातार प्रयासों के बाद भाजपा सरकार ने आज कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35-ए को हटा कर सभी को समान अधिकार देने की कोशिश की है. भाजपा के चुनावी मेनिफेस्टो में शामिल अनुच्छेद 370 और 35-ए को लेकर किए गए वादे भाजपा ने पूरा किया है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35-ए को हटाकर केंद्रीय नेतृत्व ने देश को कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एकजुट किया है.