मंडीः मंडी की एक महिला की फेसबुक आईडी हैक करके हैकर ने 3500 रूपए ऐंठ लिए. गोहर उपमंडल के परवाड़ा गांव निवासी निशू ठाकुर पत्नी राकेश ठाकुर की फेसबुक आईडी को हैकर ने हैक कर दिया. हैकर ने आईडी हैक करने के बाद फ्रेंड लिस्ट में मौजूद सभी लोगों को मदद वाले मैसेज भेजे और पैसों की मांग की.
ठगी का नया पैंतरा, फेसबुक आईडी हैक करके ठगे 3500 रुपये - हैकर
गोहर उपमंडल के परवाड़ा गांव निवासी निशू ठाकुर पत्नी राकेश ठाकुर की फेसबुक आईडी को हैकर ने हैक कर दिया. हैकर ने आईडी हैक करने के बाद फ्रेंड लिस्ट में मौजूद सभी लोगों को मदद वाले मैसेज भेजे और पैसों की मांग की.
जैसे ही यह मैसेज निशू के चचेरे भाई जितेंद्र कुमार के पास पहुंचा तो उसने बहन के नाम पर बिना जांच पड़ताल किए मदद के तौर पर 3500 रूपए दिए गए बैंक अकाउंट में जमा करवा दिए. यह बैंक अकाउंट एसबीआई पानीपत हरियाणा का बताया जा रहा है. जब निशू को फ्रेंड लिस्ट में मौजूद लोगों के फोन आने लगे तो उसने अपनी आईडी लॉग इन करनी चाही लेकिन वह उसे लॉग इन नहीं कर सकी, क्योंकि आईडी हैक हो चुकी थी और उसका पासवर्ड बदला जा चुका था. इसके बाद निशू ने इसकी जानकारी अपने पति राकेश ठाकुर को दी. दोनों ने एसपी मंडी के पास लिखित में शिकायत दर्ज करवा दी है.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं उन्होंने लोगों से फेसबुक पर इस तरह से मैसेज आने पर सचेत रहने की अपील भी की है. निशू ठाकुर के पति राकेश ठाकुर ने भी लोगों से अपील की है कि यदि किसी को निशू ठाकुर की आईडी से मदद वाला संदेश आए या अन्य किसी प्रकार का संदेश आए तो उसपर विश्वास न करें.