हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी को चंडीगढ़ से सरकाघाट लाने की तैयारी में पुलिस - Himachal latest news

सरकाघाट के 2 युवा विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी का शिकार हुए हैं. शिकायत पर पुलिस थाना सरकाघाट में मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है. डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस का दल चंडीगढ़ भेज दिया गया है आरोपी को पुलिस स्टेशन सरकाघाट लाने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

millions fraud in the name of getting a job abroad in sarkagahat
फोटो

By

Published : Mar 4, 2021, 9:21 PM IST

सरकाघाटः सरकाघाट के 2 युवा विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी का शिकार हुए हैं. शिकायत पर पुलिस थाना सरकाघाट में मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है.

जानकारी के अनुसार टिहरा के कोट गांव निवासी कुबेरपाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह और पपलोग का एक अन्य व्यक्ति नवीन कुमार पुत्र प्रमोद चंद ने विदेश जाने के लिए एजेंट आशा राम पुत्र जय कृष्ण निवासी गांव पोली डाकघर थुरण तहसील झंडूता जिला बिलासपुर की खोज की. उसने उन दोनों को विश्वास दिलाया कि वह लोगों को विदेशों में भेजता है और चंडीगढ़ में उसका कार्यालय है. एजेंट ने दोनों को कहा कि अगर वह उसे प्रति व्यक्ति 4 लाख 50 हजार रुपए देंगे तो वह उन्हें एक महीने के अंदर विदेश भेज देगा.

शिकायतकर्ता के अनुसार वह दोनों उसकी बातों में आ गए और पहली किश्त के रूप में उसे 90-90 हजार रुपए जिनमें से 20 हजार प्रति व्यक्ति नकद और 70 हजार रुपए उसके द्वारा दिए गए बैंक खाते में 18 अक्टूबर 2018 को जमा करवा दिए. मगर उसने पूरी राशि मिलने पर ही विदेश भेजने की बात कही. इसलिए दोनों ने प्रति व्यक्ति 4 लाख 5 हजार रुपए उसे उसके द्वारा बताए गए बैंक खाते में जमा करवा दिए, लेकिन बाद में वह बदल गया और उन्हें विदेश नहीं भेजा गया.

जब उन्होंने चंडीगढ़ में उसके बताए पते पर उससे मुलाकात की तो उसने दोबारा उनको गुमराह किया. जब इनको आभास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं, तो एक बार फिर दोनों चंडीगढ़ उसके पास गए और उससे अपने रुपए मांगे. दोनों के जोर डालने पर उन्हें एक-एक लाख रुपए लौटा दिए और शेष राशि को 3000 हजार रुपए प्रति माह किस्त के रूप में लौटाने की बात की, लेकिन दो किश्तों को भेजने के बाद उसने पैसे देने बंद कर दिए. शिकायतकर्ता ने कहा कि उनके साथ धोखा धड़ी हुई है.

डीएसपी ने की मामले की पुष्टि

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस का दल चंडीगढ़ भेज दिया गया है आरोपी को पुलिस स्टेशन सरकाघाट लाने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-सीएम जयराम ठाकुर ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

ABOUT THE AUTHOR

...view details