सरकाघाटः सरकाघाट के 2 युवा विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी का शिकार हुए हैं. शिकायत पर पुलिस थाना सरकाघाट में मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है.
जानकारी के अनुसार टिहरा के कोट गांव निवासी कुबेरपाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह और पपलोग का एक अन्य व्यक्ति नवीन कुमार पुत्र प्रमोद चंद ने विदेश जाने के लिए एजेंट आशा राम पुत्र जय कृष्ण निवासी गांव पोली डाकघर थुरण तहसील झंडूता जिला बिलासपुर की खोज की. उसने उन दोनों को विश्वास दिलाया कि वह लोगों को विदेशों में भेजता है और चंडीगढ़ में उसका कार्यालय है. एजेंट ने दोनों को कहा कि अगर वह उसे प्रति व्यक्ति 4 लाख 50 हजार रुपए देंगे तो वह उन्हें एक महीने के अंदर विदेश भेज देगा.
शिकायतकर्ता के अनुसार वह दोनों उसकी बातों में आ गए और पहली किश्त के रूप में उसे 90-90 हजार रुपए जिनमें से 20 हजार प्रति व्यक्ति नकद और 70 हजार रुपए उसके द्वारा दिए गए बैंक खाते में 18 अक्टूबर 2018 को जमा करवा दिए. मगर उसने पूरी राशि मिलने पर ही विदेश भेजने की बात कही. इसलिए दोनों ने प्रति व्यक्ति 4 लाख 5 हजार रुपए उसे उसके द्वारा बताए गए बैंक खाते में जमा करवा दिए, लेकिन बाद में वह बदल गया और उन्हें विदेश नहीं भेजा गया.