ETV Bharat Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए सुखराम, 94 की उम्र में बनाया फेसबुक अकांउट - फेसबुक अकांउट

94 साल की उम्र में पंडित सुखराम भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार परिवार के सदस्यों ने पंडित सुखराम की राय शुमारी के बाद उनका फेसबुक अकाउंट बनाया है.

pandit sukhram on facebook
पंडित सुखराम
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 3:13 PM IST

मंडी : आज के दौर में सोशल मीडिया का खुमार कुछ इस कदर छा गया है कि इससे समाज का कोई भी वर्ग या व्यक्ति विशेष अछूता नहीं रहा है. जहां मंदिरों, मस्जिदों के भी के फेसबुक अकाउंट बन चुके हैं, ऐसे में भला पूर्व केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम कैसे पीछे रह सकते थे.

94 साल की उम्र में पंडित सुखराम भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार परिवार के सदस्यों ने पंडित सुखराम की राय शुमारी के बाद उनका फेसबुक अकाउंट बनाया है. फेसबुक के माध्यम से पंडित सुखराम सोशल प्लेटफॉर्म पर लोगों के साथ जुड़ रहे हैं. उनके अकाउंट के साथ कांग्रेस और भाजपा के कई नेता जुड़ चुके हैं. कुछ को पंडित सुखराम ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी है तो कुछ ने पंडित सुखराम को. हालांकि अभी तक उनकी तरफ से कोई पोस्ट नहीं डाली गई है जबकि उनकी टाइम लाईन पर सिर्फ टैग की हुई पोस्ट ही नजर आ रही हैं.

जब इस बारे में जांच पड़ताल की गई तो पाया गया कि यह अकाउंट पंडित सुखराम का ही है और उनके परिवार के सदस्यों ने इसे बनाया है. बता दें कि पंडित सुखराम हिमाचल प्रदेश की राजनीति में चाणक्य के नाम से जाने जाते हैं. केंद्र और राज्य सरकारों में कई मंत्रीपदों का बखूबी निर्वहन कर चुके हैं. पंडित सुखराम की सीएम बनने की इच्छा थी जो पूरी नहीं हो सकी. लेकिन संचार राज्य मंत्री रहते उन्होंने जो काम किए उससे उन्हें नई पहचान मिली और इन्हें संचार क्रांति का मसीहा कहा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details