हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व वन मंत्री रूप सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव, मेडिकल कॉलेज नेरचौक किया गया शिफ्ट - Former minister corona positive

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. प्रदेश के पूर्व वन मंत्री रूप सिंह ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रूप सिंह टाकुर पिछले लंबे समय से घर पर ही थे और बुखार खांसी की शिकायत के बाद परिजनों ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. पूर्व मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज नेरचौक शिफ्ट कर दिया गया है.

Former minister roop singh thakur.
पूर्व वन मंत्री रूप सिंह ठाकुर.

By

Published : Sep 29, 2020, 5:54 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 5:59 PM IST

सुंदरनगर: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नम नहीं ले रहा है. प्रदेश के पूर्व वन मंत्री रूप सिंह ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक शिफ्ट किया गया है.

हिमाचल प्रदेश की राजीनीति में 1977 से सक्रिय और हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार में पूर्व वन मंत्री रहे रूप सिंह ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. रूप सिंह ठाकुर पिछले लंबे समय से घर पर ही मौजूद थे और बुखार के साथ खांसी की बीमारी से जूझ रहे थे और घर पर ही दवाई ले रहे थे. जैसे ही रविवार रात रूप सिंह ठाकुर की तबीयत बिगड़ी तो परिवार के सदस्यों ने उन्हें स्थानीय सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें बुखार, खांसी और सांस की तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती किया.

पूर्व वन मंत्री रूप सिंह ठाकुर. ( फाइल फोटो)

वहीं, सोमवार सुबह रूप सिंह ठाकुर का रैपिड सैंपल लिया गया जो नेगेटिव पाया गया लेकिन डॉक्टरों ने तुरंत रूप सिंह ठाकुर का कोरोना सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजा गया था. जहां से मंगलवार दोपहर आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाये गए.

रूप सिंह ठाकुर में कोरोना के लक्षण पाये गए हैं. उन्हें बुखार के साथ खांसी और सांस लेने में परेशानी हो रही है जिसके चलते उन्हें अब सिविल अस्पताल के स्पेशल वार्ड से मेडिकल कॉलेज नेरचौक शिफ्ट कर दिया गया है. रूप सिंह ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि एसएमओ सुंदरनगर डॉक्टर चमन ठाकुर ने की है.

बता दें कि रूप सिंह ठाकुर सुंदरनगर विधानसभा से 6 बार हिमाचल प्रदेश विधानसभा का नेतृत्व कर चुके हैं और प्रदेश की भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें:मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से महिला की मौत, प्रदेश में आंकड़ा पहुंचा 177

Last Updated : Sep 29, 2020, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details