मंडी:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के तहत धरोट और बस्सी पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ पहुंचने पर जनता को संबोधित किया. इस दौरान सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्र और पूर्व में प्रदेश में रही भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को नजर अंदाज कर रही है. जबकि इन योजनाओं का लाखों गरीब परिवारों को शीधे तौर लाभ पहुंच रहा है. जिन अधिकारियों के जिम्मे इन कल्याणकारी नीतियों को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का काम सौंपा गया है, वे उसे पूरी ईमानदारी से निभाएं.
जयराम ठाकुर ने चिंता जताते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार पूर्व में हमारी सरकार के समय शुरू की गई जन हितैषी योजनाओं को बंद कर लाखों लोगों को इससे मिलने वाले लाभ से वंचित कर रही है. हमने सहारा और हिम केयर जैसी योजनाएं शुरू की, लेकिन इस सरकार ने इनके लिए बजट ही रोक दिया. आज हजारों लोग सहारा योजना से मिलने वाले लाभ से वंचित हैं. ये वो लोग थे जो किसी न किसी गंभीर बीमारी से अपने घरों में बिस्तर पर वर्षों से जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हमने ऐसे लोगों के लिए प्रति व्यक्ति तीन हजार रुपये मासिक देना शुरू किया था, ताकि उनकी अच्छे से देखरेख हो सके.