मंडी:पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पिछले दिनों मंडी दौरे के दौरान प्रदेश में सड़कों के खस्ता हाल को लेकर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का घेराव किया था. वहीं, अब शनिवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह पर एक तंज कसा है. द्रंग भाजपा मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि नए नवेले मंत्री पहले अपने विभाग को समझ लें, उसके बाद ही हमारे ऊपर कोई बयानबाजी करें तो बेहतर होगा.
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में आज तक पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में सड़कें बनाई गई हैं, लेकिन जो मंत्री आज उन पर आरोप लगा रहे हैं, उनके पिता यानी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पास भी यह विभाग रहा है. उस समय कांग्रेस 5 साल में मात्र ढाई हजार किलोमीटर सड़कें बना पाई थी, जबकि पूर्व में रही भाजपा सरकार ने 5 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण करवाया है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य को नसीहत देते हुए कहा कि वे पहले अपने विभाग अध्ययन कर लें, उसके बाद ही बयानबाजी करें.