हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मपुर विस क्षेत्र में 9 नई पंचायतों का गठन, अधिसूचना जारी

नई पंचायतों की अधिसूचना जारी करने के बाद अब धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 9 नई पंचायतों का गठन किया गया है, इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. वहीं, इन पंचायतों का किसको सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा, इस पर लोगों की पैनी नजर रहने वाली है.

Dharampur assembly constituency
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र

By

Published : Sep 3, 2020, 1:40 PM IST

धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में पहले कुल 45 पंचायतें थी. अब सरकार ने नई पंचायतों की अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें विधानसभा क्षेत्र में कुल 9 पंचायतें नई बनी है. इसके चलते अब कुल पंचायतों का आंकड़ा 54 पंहुच गया है. नई पंचायतें बनने से अब समीकरण भी नए बनेंगे. टूटकर बनी अलग पंचायतों में से केवल एक ही ऐसी पंचायत थी, जहां प्रधान कांग्रेस समर्थित है, बाकि सभी पंचायतों में बीजेपी समर्थित प्रधान है .

धर्मपुर विस क्षेत्र में मंडी जिला में सबसे बड़ी पंचायत सज्योपिपलू थी, जिसकी अब तीन पंचायतें होगी. उनमें सज्योपिपलू, भराड़ी पीपली और जोढन पंचायत मुख्यालय होंगे. इस पंचायत में अब समीकरण अलग होने वाले है. इससे पहले यहां प्रधान पद का उम्मीदवार एक जगह से पिछड़ने पर दूसरी जगह से लीड हासिल करके आगे निकल जाता था. वहीं, अब यहां तीन प्रधान बनेंगे.

इसी तर्ज पर पैहड़ में भी तीन पंचायतें बनी हैं. यहां पैहड, कुम्हारडा व बनेहरडी पंचायत मुख्यालय होंगे. डरवाड़ पंचायत में दो पंचायतें बनी हैं, जिनमें डरवाड़ व घरवासड़ा पंचायत मुख्यालय होंगे. चोलथरा पंचायत में चोलथरा व सरौण पंचायत मुख्यालय होंगे. यहां भी भाजपा समर्थित प्रधान है.

टौरजाजर में टौरजाजर व चौकी दो पंचायत मुख्यालय होंगे. इसके अलावा भदेहड़ पंचायत में भदेहड़ व देवगढ़ पंचायतों के मुख्यालय होंगे. सिधपुर पंचायत में सिधपुर व ततोहली परडाना पंचायत मुख्यालय होंगे. नई पंचायतों के गठने के चुनाव में कूदने वाले प्रत्याशियों की लिस्टें बढ़ना भी शुरू हो गई है. सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार भी शुरू हो गया है. चुनाव में लड़ने की इच्छा रखने वाले प्रत्याशी अभी से वोटरों को लुभाने में लग गए हैं, लेकिन अभी रोस्टर आना बाकी है.

वहीं, इन पंचायतों का किसको सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा, इस पर लोगों की पैनी नजर रहने वाली है. नई पंचायतों के गठन से लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग इसके लिए प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह ठाकुर का धन्यवाद भी कर रहे हैं. कई जगह लोगों ने लड्डूओं से तोलने का भी कार्यक्रम बनाना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें:सीमाओं पर किसी प्रकार की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चीन की हरकतों पर सरकार की नजर: सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details