धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में पहले कुल 45 पंचायतें थी. अब सरकार ने नई पंचायतों की अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें विधानसभा क्षेत्र में कुल 9 पंचायतें नई बनी है. इसके चलते अब कुल पंचायतों का आंकड़ा 54 पंहुच गया है. नई पंचायतें बनने से अब समीकरण भी नए बनेंगे. टूटकर बनी अलग पंचायतों में से केवल एक ही ऐसी पंचायत थी, जहां प्रधान कांग्रेस समर्थित है, बाकि सभी पंचायतों में बीजेपी समर्थित प्रधान है .
धर्मपुर विस क्षेत्र में मंडी जिला में सबसे बड़ी पंचायत सज्योपिपलू थी, जिसकी अब तीन पंचायतें होगी. उनमें सज्योपिपलू, भराड़ी पीपली और जोढन पंचायत मुख्यालय होंगे. इस पंचायत में अब समीकरण अलग होने वाले है. इससे पहले यहां प्रधान पद का उम्मीदवार एक जगह से पिछड़ने पर दूसरी जगह से लीड हासिल करके आगे निकल जाता था. वहीं, अब यहां तीन प्रधान बनेंगे.
इसी तर्ज पर पैहड़ में भी तीन पंचायतें बनी हैं. यहां पैहड, कुम्हारडा व बनेहरडी पंचायत मुख्यालय होंगे. डरवाड़ पंचायत में दो पंचायतें बनी हैं, जिनमें डरवाड़ व घरवासड़ा पंचायत मुख्यालय होंगे. चोलथरा पंचायत में चोलथरा व सरौण पंचायत मुख्यालय होंगे. यहां भी भाजपा समर्थित प्रधान है.