मंडी: पूरे हिमाचल प्रदेश सहित जिला मंडी में पिछले 2 दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मंडी जिले में सभी नदी-नाले उफान पर हैं. बताया जा रहा है कि बारिश के कारण पंडोह डैम में पानी खतरे के निशान के पास पहुंच गया है और आसपास के इलाकों में भी पानी भरने लगा है. पंडोह डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. जिस कारण मंडी जिला में बहने वाली ब्यास नदी में भी रौद्र रूप धारण कर लिया है.
जलमग्न हुआ पंचवक्त्र महादेव मंदिर: मंडी शहर में ब्यास नदी के तट पर बना पंचवक्त्र महादेव मंदिर भी जलमग्न हो गया है. मंडी जिले पर बारिश का कहर कुछ इस तरह टूटा है कि हर ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. वहीं, ब्यास नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण ब्यास नदी के किनारे फॉरेस्ट कॉलोनी खलियार में बने रिहायशी इलाके में फ्लड पहुंचने का बड़ा खतरा मंडराने लगा है.
मंडी में बारिश का तांडव: जानकारी के अनुसार मंडी में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 6 मील और अन्य स्थानों पर भारी लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गया है. वहीं, वैकल्पिक मार्ग भी पूरी तरह से बंद हैं और लोग बीच रास्ते में फंस कर रह गए हैं. पंडोह का आधा बाजार जलमग्न हो गया है. लोगों के घरों में पानी घुस गया है और भयंकर तबाही मचा रहा है. बताया जा रहा है कि पंडोह बाजार में 6 लोग बाढ़ आने के कारण अपने घर में ही फंस गए थे, जिन्हें स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर निकाला है. बताया जा रहा है कि पंडोह डैम से डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. ब्यास नदी अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. अधिकतर सड़कें बंद हैं और प्रशासन ने लोगों से अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील की है.