हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इलाज के लिए नहीं भटकेंगे लोग, करसोग सिविल अस्पताल को मिले पांच विशेषज्ञ डॉक्टर - हिमाचल सरकार

प्रदेश सरकार ने करसोग सिविल अस्पताल के लिए पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों को भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं. करसोग सिविल अस्पताल को पहली बार एक साथ इतने विशेषज्ञों डॉक्टरों को भेजे जाने के आदेश जारी हुए हैं.

Five specialist doctors appointed in Karsog Civil Hospital
फोटो

By

Published : Jul 26, 2020, 7:49 PM IST

करसोग: जिला मंडी के करसोग उपमंडल की जनता को अब इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. प्रदेश सरकार ने करसोग सिविल अस्पताल के लिए पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों को भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसमें रेडियोलॉजिस्ट, सर्जन, गायनी, एनेस्थीसिया और ईएनटी के विशेषज्ञ शामिल हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही सभी डॉक्टर अपना कार्यभार संभाल लेंगे.

करसोग सिविल अस्पताल को पहली बार एक साथ इतने विशेषज्ञों डॉक्टरों को भेजे जाने के आदेश जारी हुए हैं. वर्तमान में 150 बिस्तर वाले सिविल अस्पताल में एक भी विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है. करसोग की जनता लंबे समय से लगातार विशेषज्ञ डॉक्टरों को सिविल अस्पताल में भेजने की मांग उठा रही थी. इस बीच प्रदेश में कई बार सरकारें भी बदली, लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टरों के नाम पर निराशा ही हाथ लगती रही, लेकिन इस बार गृह जिला मंडी से मुख्यमंत्री बनने के बाद करसोग अस्पताल का भाग्य चमका है.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रदेश सरकार ने विशेषज्ञों डॉक्टर भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि करसोग की आबादी और यहां की कठिन भौगोलिक स्थिति को देखते हुए ऑर्थो सहित अन्य कुछ विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों नियुक्ति किए जाने की अभी और जरूरत है.

इन डॉक्टरों को भेजने के आदेश:

करसोग सिविल अस्पताल को पांच विशेषज्ञ डॉक्टर भेजे जाने के आदेश जारी हुए हैं. इसमें डॉ. प्रवीण कुमार रेडियोलॉजिस्ट, कमल दत्ता सर्जन, ज्योतिका वाला गायनी, निखिल रंजन एनेस्थीसिया और नीति शर्मा ईएनटी विभाग में बतौर विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे. सिविल अस्पताल को एक साथ पांच विशेषज्ञ डॉक्टर भेजे जाने के लिए स्थानीय विधायक हीरालाल ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है.

चार साल बाद मिलेगा रेडियोलॉजिस्ट:

करसोग सिविल अस्पताल में साल 2016 से रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली चल रहा है. इस कारण मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए शिमला और मंडी के चक्कर काटने पड़ रहे थे. जिससे लोगों का समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है, लेकिन अब रेडियोलॉजिस्ट के आदेश जारी होने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है.

विधायक हीरालाल ने बताया है कि करसोग सिविल अस्पताल को पहली बार पांच विशेषज्ञ डॉक्टर मिले हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सभी विशेषज्ञ जल्द ही अपने पदों पर नियुक्त हो जाएंगे. इससे करसोग की जनता को बहुत बड़ी राहत मिलेगी. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है.

ये भी पढ़ें: शहीद स्मारक धर्मशाला में कारगिल में शहीद हुए वीरों को लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

ABOUT THE AUTHOR

...view details