सुंदरनगर: बाइक से दुर्घटना होने पर अब किसी की जान नहीं जाएगी. जी हां आप सही पढ़ रहे हैं. हिमाचल की बेटी प्रगति शर्मा ने गुजरात में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. गांधीनगर में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान में पढ़ाई कर रही प्रगति ने जीवन सुरक्षा बाइक वायु जैकेट बनाया है. इस जैकेट की सबसे बड़ी और खास बात ये है कि दुर्घटना के दौरान जैकेट में लगी एयर बैग अपने आप खुल जाएगी. इस जैकेट को बनाने के पीछे प्रगति के जीवन में कभी न भूलने वाला जख्म एक ऐसा जख्म है जिसे वो कभी नहीं भूला सकती. दरअसल प्रगति को एयर जैकेट बनाने की बात उस वक्त से दिमाग में घूम रही थी जब चंडीगढ़ में बाइक दुर्घटना में उसके एक दोस्त की मौत हो गई.
संस्थान में लाइफ सेविंग जैकेट का प्रोजेक्ट बनाने के लिए प्रगति के सामने चुनौतियां कम नहीं थी, लेकिन उसने भी ठान लिया था कि मौत से बड़ी चुनौती कुछ नहीं हो सकती और दोस्त की मौत जैसे हुई वैसे किसी और की मौत न हो. इस संकल्प ने प्रगति को उसके मुकाम तक पहुंचा दिया.