मंडी: सराज घाटी की दूरदराज पंचायत थाचाधार के बाड़ गांव में दो मंजिला 20 कमरों की गौशाला जलकर राख हो गई. गऊशाला में लगी आग से लाखों रुपये का नुकसान हो गया. जानकारी के अनुसार, लकड़ी से बनी गौशाला में 20 से अधिक कमरे थे, जिसमें मवेशियों के लिए घास का भंडारण किया गया था. वहीं, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
गौशाला में लगी आग, लाखों का नुकसान - himachal news
थाचाधार के बाड़ गांव में दो मंजिला 20 कमरों की गौशाला जलकर राख हो गई. गऊशाला में लगी आग से हुआ लाखों रुपये का नुकसान
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब चार बजे गऊशाला में आग लगी. बताया जा रहा है कि ये गौशाला करीब 29 परिवारों की साझी थी. ऐसे में गांव के लोगों ने समय रहते सभी मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
29 परिवारों की इस साझी गऊशाला में 25 से 30 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है. पंचायत के प्रधान ललित कुमार व पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि ग्रामीणों ने गौशाला में सर्दियों के मौसम को देखते हुए घास और लकड़ी का भंडारण कर रखा था, जो कि पूरी तरह से जल गया है. ऐसे में गांव के लोगों ने जिला प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है और प्रभावितों के लिए उचित मुआवजे की मांग की है.