हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ग्राम पंचायत चल्होग: दो मंजिला स्लेटपोश मकान में लगी आग, कोई हताहत नहीं - पटवारी सिंपल कुमार

सरकाघाट के तहत आने वाली ग्राम पंचायत चल्होग में मंगलावार देर रात करीब दो बजे दो मंजिला स्लेटपोश मकान में आग लग गयी. जिसमें मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया, जिस कारण मकान मालिक को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. मकान मालिक ने पुलिस में ममला दर्ज करवा दिया है. हालांकि कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. ग्रमीणों ने स्थानीय संसाधन के मदद से आग पर काबू पाया.

fire
fire

By

Published : Jan 26, 2021, 4:56 PM IST

मंडी: जिला के सरकाघाट के तहत आने वाली ग्राम पंचायत चल्होग में मंगलावार देर रात करीब दो बजे दो मंजिला स्लेटपोश मकान में आग लग गयी. जिसमें मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया, जिस कारण मकान मालिक को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. मकान मालिक ने पुलिस में ममला दर्ज करवा दिया है. हालांकि कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. ग्रमीणों ने स्थानीय संसाधन के मदद से आग पर काबू पाया.

ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू

मंडी जिला के सरकाघाट के तहत आने वाली ग्राम पंचायत चल्होग में सोमवार की देर रात स्लेटपोश मकान में उस वक्त आग लग गयी जब पडोस के मकान के इस घर के सभी लोग सो रहे थे. मकान मालिक हेतराम पुत्र शोभा राम ने बताया कि रात के करीब दो बजे वह नित्य क्रिया के लिए उठा तो उसे कड़-कड़ की आवाज सुनाई दी, जब वो बाहर जाकर देखा तो उसके मकान में आग लगी हुई थी.

ये भी पढ़ें:लाहौल घाटी में हुआ हालड़ा उत्सव का आगाज, लोगों ने की इष्ट देवी-देवताओं की पूजा

जिसे देखकर वो घबरा गया और शोर मचाने लगा. उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी और ग्रामीण जमा हो गए और पास के तालाब से टुल्लू पंप लगाकर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक मकान पूरी तरह जलकर राख हो चुका था. जबकि ग्रामीणों ने आस पास के मकान को इस आग की चपेट में आने से बचा लिया. हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. हेतराम के अनुसार परिवार का रसोई घर उस मकान में था जो मकान के साथ ही पूरा जल गया. जिससे उसे काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया गया है. जबकि आग लगने के कारणों का पता नहीं है.

पटवारी ने नुकसान की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी

उधर, प्रशासन की तरफ से पटवारी सिंपल कुमार ने नुकसान की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी है. इस मौके पर ग्राम पंचायत भद्रवाड़ के पूर्व प्रधान ओम प्रकाश, नवनिर्मित पंचायत चल्होग की प्रधान विजय कुमार, उप प्रधान जगदीश भी मौके पर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में ठंड का प्रकोप, यहां जाने कहां कितना है तापमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details