हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगरः ड्रूमट बेहली के टिक्कर गांव में मकान में लगी आग, जिंदा जले 4 पशु - sundernagar tikkar village

विकास खंड सुंदरनगर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत ड्रूमट बेहली के टिक्कर गांव में एक मकान में देर रात को आग लगने से 4 पशु जिंदा जल गए. एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौके का दौरा करने के निर्देश दिए गए हैं

house-fire-in-tikar-village-of-drumut-behali
फोटो

By

Published : Jan 25, 2021, 10:37 AM IST

सुंदरनगर:विकास खंड सुंदरनगर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत ड्रूमट बेहली के टिक्कर गांव में एक मकान और साथ लगती गौशाला में देर रात आग लग गई. इस आगजनी में घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि 4 पशु भी आग में जिंदा जल गए. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

पीड़ित परिवार की तुरंत मदद करने की मांग

आपदा प्रबंधन टीम के सदस्य सर्व दिले राम ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आग नंदू लाल पुत्र मदनलाल के मकान में लगी थी. प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है और पीड़ित परिवार को तुरंत मदद मुहैया करवाने की मांग की है.

वीडियो

दिले राम ने बताया कि जब तक आग इतनी तेजी से फैली की परिवार को संभलने का मौका तक नहीं मिला. जब तक लोग मौके पर पहुंचे तब तक आग में सब कुछ जलकर राख हो चुका था. गनीमत यह रही कि इस घटना में परिवार के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन मकान की निचले हिस्से में बंधे 4 पशु जिंदा जल गए.

नुकसान का आकलन करने के निर्देश

उधर, एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौके का दौरा करने के निर्देश दिए गए हैं और जो भी नुकसान हुआ है, उसकी रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार की ओर से हर संभव मदद समय रहते मुहैया करवाई जाएगी.

रसोई घर के आस-पास ना रखें सूखा घास

वहीं, आपदा प्रबंधन टीम के सदस्य सर्व दिले राम ने आम जनता से आह्वान किया है कि वह अपने रसोईघर के इर्द-गिर्द कोई भी सूखा घास न रखें और रात को रसोई घर की खिड़कियां और दरवाजे पूरी तरह से बंद करें, ताकि आंधी तूफान आने की सूरत में आग सुलगकर बाहर न आ सके और इस तरह के आगजनी की घटनाएं ना घटें.

ये भी पढ़ेंः-हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह के लिए सज गया ऐतिहासिक रिज मैदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details