सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में एक दुकानदार से गाली-गलौच करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. दुकानदार ने तीन युवकों के खिलाफ सुंदरनगर थाने में शिकायत पत्र दिया है.
पढ़ें-हिमाचल के आशीष ने बढ़ाया प्रदेश का मान, बॉक्सिंग में जीता सिल्वर, आंख की चोट से नहीं खेल पाए फाइनल
शिकायतकर्ता ने बताया कि गुरुवार की शाम उसकी शॉप पर कॉल कर 79 रुपये का पिज्जा ऑर्डर किया गया. जिसकी डिलीवरी सुंदरनगर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में करने के लिए कहा गया. 300 रुपये से कम के ऑर्डर पर होम डिलीवरी की सुविधा नहीं दी जाती इसलिए उन्होंने कस्टमर से ऑर्डर रेडी होने पर खुद आकर ऑर्डर पिक करने के लिए कहा. जिस पर कस्टमर फोन पर ही उनसे बहस करने लग पड़ा.
79 रुपये का ऑर्डर ले जाने के 20 मिनट बाद 166 रुपये के दो और पिज्जा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पर डिलीवरी देने के लिए ऑर्डर किए गए. जिस पर शिकायतकर्ता ने दोबारा डिलीवरी देने से मना कर दिया. जिसे लेकर फिर से कस्टमर बहस करने लगा. ऑर्डर देने के पांच मिनट बाद ही कस्टमर का कॉल ऑर्डर पिक करने के लिए आया. जिस पर शिकायतकर्ता ने जब कस्टमर से पिज्जा बनने में लगने वाला 10-15 मिनट का समय इंतजार करने के लिए कहा तो कस्टमर फोन पर ही गाली गलौच करने लगा.