धर्मपुर: धर्मपुर उपमंडल की कलस्वाई गांव के लोग जैविक खेती कर मिसाल बनते जा रहे हैं और जैविक खेती करके हजारों रूपये की ताजी सब्जी बेच चुके हैं. किसान मटर, धनिया, लहसुन इत्यादि नगदी फसलें तैयार कर रहे है और आगे के लिए यहां के किसानों ने भिंडी, फ्रासबीन, घीया, करेला इत्यादि फसलों की बुवाई कर दी है.
कलस्वाई वार्ड के वार्ड पंच दलीप कुमार ने बताया कि कृषि विभाग व बागवानी विभाग के अधिकारियों के सहयोग ने किसानों को खेतीबाड़ी की ओर मोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि जिन खेतों को किसानों ने खाली छोड़ दिया था उनसे किसान आजीविका कमा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि गांववासियों ने खेतीबाड़ी से तौबा कर लिया था और यह सब जंगली जानवरों और आवारा पशुओं के कारण हुआ था, लेकिन कृषि विभाग व बागवानी विभाग के सहयोग से किसानों के खेतों में सोलर फैन्सिंग बाड़बंदी की गई और किसानों को खेतीबाड़ी के बारे में विस्तृत जानकारी दी.