सरकाघाट/मंडीः सरकाघाट के तहत आने वाली भांबला पंचायत के बतैल के निवास प्रसिद्ध वैद्य बरडू राम का 96 साल की आयु में निधन हो गया है. 8 जून को सुबह 4:15 बजे जाने माने वैद्य बरडू राम को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. उनके निधन पर क्षेत्र भर के लोगों ने शोक जताया है.
15 साल की आयु से लोगों की कर रहे थे सेवा
बता दें कि वह मात्र 15 साल की आयु से आज तक वैद्य के रूप में गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों की सेवा कर रहे थे और अब तक हजारों लोगों की जान बचा चुके थे. वह पक्षाघात और पेट से संबंधित बीमारियों के रोगियों का बहुत ही कारगर इलाज करते थे.
जिला मंडी ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश के कई जिलों और बाहरी राज्यों से भी उनके पास लोग इलाज करवाने के लिए पहुंचते थे. दिवंगत वैद्य के 5 पुत्र हैं, जो बड़े ओहदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इनके पुत्र डॉ. दीनानाथ शर्मा भी काफी मशहूर हैं और अधरंग रोग विशेषज्ञ हैं. इनके पास पर हिमाचल और बाहरी राज्यों के लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं. वहीं, इनके एक पुत्र अपने स्कूल में सैकड़ों बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं.
विधायक ने जताया शोक
वैद्य बरडू राम के निधन पर क्षेत्र के विधायक कर्नल इंद्र सिंह, समाजसेवी एवं जिप सदस्य चंद्रमोहन शर्मा, राष्ट्रीय किसान संगठन के तहसील अध्यक्ष प्रकाश शर्मा समेत कई लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया है और उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
ये भी पढ़ेंः-टांडा मेडिकल कॉलेज से बिना नोटिस 32 नर्सों को नौकरी से हटाया, आउटसोर्स नर्सेज यूनियन ने जताई नाराजगी