हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जलशक्ति मंडल धर्मपुर के अधिशासी अभियंता कोरोना संक्रमित, मंडल कार्यालय किया गया बंद - जलशक्ति सैक्शन बरोटी

जलशक्ति मंडल धर्मपुर के अधिशासी अभियंता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से कार्यालय को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. एसडीएम ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 7, 2021, 10:26 AM IST

Updated : May 7, 2021, 10:45 AM IST

धर्मपुर-मंडी:प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. जलशक्ति मंडल धर्मपुर के अधिशासी अभियंता भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. ऐसे में एहतियातन विभाग का मंडल कार्यालय को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, जलशक्ति सेक्शन बरोटी कार्यालय के भी दो कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं.

धर्मपुर में दिन- प्रतिदिन करोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले तीन- चार दिनों से यह आंकड़ा 100 पार कर रहा है. जानकारी के अनुसार क्षेत्र में जहां शादियां हुई हैं, वहां ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं.

लोगों से एसडीएम ने की अपील

एसडीएम सुनील वर्मा ने कहा है कि धर्मपुर में करोना के मामलों में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होना चिंता का विषय है. उन्होंने लोगों से बेवजह घर बाहर ना निकलने की अपील की है. साथ ही नियमों के पालन करने की अभी अपील की है. उन्होंने कहा को कोरोना को बिल्कुल हल्के में न लें, सावधानी बरतें.

ये भी पढ़ें- सुरेश कश्यप ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा- बंगाल में हिंसक घटनाओं को शह देने वाली खुद हैं ममता

Last Updated : May 7, 2021, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details