मंडी: ईटीवी भारत की मुहिम 'हिमाचल को बचाना है' के साथ प्रदेश के बड़े-बड़े अधिकारी भी आगे आ रहे हैं. इटीवी भारत के संवाददाता ने डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह से खास बातचीत की. डीएसपी ने जिला में नशा, खनन माफिया और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर शिकंजा कसने को लेकर विशेष जोर दिया. इस खास बातचीत में गुरबचन सिंह ने कहा कि उच्च पुलिस अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार उनका मुख्य लक्ष्य नशे के सौदागरों पर सख्त प्रहार करना रहेगा.
डीएसपी ने बताया कि सुंदरनगर पुलिस थाना, बीएसएल कॉलोनी थाना व बल्ह पुलिस थाना उनके अधिकार क्षेत्र में आएंगे. प्रदेश में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं के कारण कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. इसे लेकर क्षेत्र में मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न प्रावधानों की पालना करवाना सुंदरनगर पुलिस का लक्ष्य रहेगा. गुरबचन सिंह ने कहा कि बल्ह व सुंदरनगर क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर भी सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.