हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DSP गुरबचन सिंह के साथ ETV BHARAT की खास बातचीत, नशे के सौदागरों पर प्रहार बताया मुख्य लक्ष्य - dsp gurbachan singh

सुंदरनगर पुलिस थाना को प्रदेश भर में बेस्ट पुलिस थाना का अवार्ड दिलाने वाले गुरुबचन सिंह ने अब डीएसपी सुंदरनगर का कार्यभार संभाल लिया है. डीएसपी पद का कार्यभार संभालने के बाद ईटीवी भारत के संवाददाता ने डीएसपी गुरबचन सिंह रणौत से खास बातचीत की.

DSP गुरबचन सिंह के साथ ETV BHARAT की खास बातचीत.

By

Published : Sep 2, 2019, 2:33 PM IST

मंडी: ईटीवी भारत की मुहिम 'हिमाचल को बचाना है' के साथ प्रदेश के बड़े-बड़े अधिकारी भी आगे आ रहे हैं. इटीवी भारत के संवाददाता ने डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह से खास बातचीत की. डीएसपी ने जिला में नशा, खनन माफिया और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर शिकंजा कसने को लेकर विशेष जोर दिया. इस खास बातचीत में गुरबचन सिंह ने कहा कि उच्च पुलिस अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार उनका मुख्य लक्ष्य नशे के सौदागरों पर सख्त प्रहार करना रहेगा.

डीएसपी ने बताया कि सुंदरनगर पुलिस थाना, बीएसएल कॉलोनी थाना व बल्ह पुलिस थाना उनके अधिकार क्षेत्र में आएंगे. प्रदेश में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं के कारण कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. इसे लेकर क्षेत्र में मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न प्रावधानों की पालना करवाना सुंदरनगर पुलिस का लक्ष्य रहेगा. गुरबचन सिंह ने कहा कि बल्ह व सुंदरनगर क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर भी सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

वीडियो.

अपने कार्यक्षेत्र की प्रमुखता के बारे में बताते हुए डीएसपी ने कहा कि अपराध से निपटने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच समन्वय बैठाना उनकी प्रमुखता रहेगी. अपराध के खिलाफ लोगों से भी जानकारी जुटाकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

बता दें कि डीएसपी पद पर पदोन्नति से पहले गुरबचन सिंह सुंदरनगर पुलिस थाना में दो वर्ष से अधिक समय तक बतौर थाना प्रभारी तैनात रह चुके हैं. गुरबचन के सुंदरनगर थाना में बतौर एसएचओ कार्यकाल के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा सुंदरनगर पुलिस थाना को प्रदेश के बेस्ट पुलिस थाना के अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details