सरकाघाट/मंडीः ईसीएचएस पॉलिक्लिनिक सरकाघाट में एक साल से डॉक्टर नहीं होने और प्रभारी का पद खाली होने के चलते पूर्व सैनिकों को चिकित्सा सुविधा नहीं मिल रही है. जिस पर पूर्व सैनिक संगठन ऑनरेरी कमीशन अफसर कल्याण एसोसिएशन ने कड़ा ऐतराज जताया है.
एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन जगदीश वर्मा ने कहा
एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन जगदीश वर्मा ने कहा कि बहुत दुख की बात है कि जिन सैनिकों ने अपनी जवानी देश की सुरक्षा के लिए न्यौछावर की है उन पूर्व सैनिकों को आज मेडिकल सुविधा के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस उम्र में पूर्व सैनिकों को सरकार की दी गई मेडिकल सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है.
पूर्व सैनिकों को सुविधा न मिलना असहनीय
उन्होनें कहा कि इस पॉलिक्लिनिक पर क्षेत्र के हजारों पूर्व सैनिक और उनके आश्रित निर्भर हैं. लेकिन यहां पर कोई सुविधा नही मिल रही है, जो कि बहुत ही असहनीय है. कैप्टन दिलेराम, कैप्टन सत्यपाल, कैप्टन ज्ञान चंद, कैप्टन अमर सिंह, लेफ्टिनेंट नेवी जगन्नाथ, लेफ्टिनेंट मुंशी राम ठाकुर आदि ने सरकार से जल्द से जल्द यहां पर डॉक्टर और प्रभारी की नियुिक्त करने की मांग उठाई है.