करसोगः मुख्यमंत्री के गृह जिले मंडी के करसोग में भाजपा को झटका लगा है. ग्राम पंचायत साहज के पूर्व सदस्य महेंद्र चन्देल ने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया. कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त पर्यवेक्षक रूपेश कंवल ने उनका हार पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर स्वागत किया.
महेंद्र चन्देल ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार की नाकामियों को लेकर मोर्चा भी खोल दिया है. सरकार की कमियों को लोगों के ध्यान में लाने के लिए तत्तापानी से एक अभियान शुरू होगा. यह निर्णय तत्तापानी क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में प्रधान हेतराम शर्मा की अध्यक्षता में लिया गया. इस बैठक में करसोग के नवनियुक्त पर्यवेक्षक रूपेश कंवल विशेष रूप से उपस्थित थे.
हेतराम शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल की अनदेखी हुई है. जिस वजह से कि तत्तापानी में गर्म स्त्रोतों की हालत खराब है और करसोग में मुख्य द्वार तत्तापानी में सड़कों की हालत भी खस्ता है. सरकार इसकी देखरेख पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.