मंडी: प्रदेश में सुबह 7 बजे से17वीं लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में वोटिंग शुरू हो गई है. ईवीएम मशीन खराब होने की वजह से मंडी के नाचन विस क्षेत्र के चौक और खतवाड़ी बूथ में अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है.
नाचन विधानसभा क्षेत्र के 2 पोलिंग स्टेशन में EVM खराब, वोट डाले बिना घर लौटे लोग - mandi current news
नाचन के चौक और खतवाड़ी पोलिंग स्टेशन में EVM खराब. वोट डाले बिना घर लौटे लोग.
ईवीएम में खराबी
इस दौरान स्थानीय लोगों ने चुनाव आयोग के खिलाफ रोष प्रदर्शित किया. लोगों का कहना है कि सुबह छह बजे से वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ में लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन ईवीएम मशीन खराब होने की वजह से कुछ लोग घर लौट गए हैं. बताया जा रहा है कि अभी भी ईवीएम मशीन को ठीक होने में एक घंटे का समय लग जाएगा.