धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर बस स्टैंड में स्वास्थ्य विभाग अपना कांउटर लगाकर हर आने जाने वाले व्यक्ति की थर्मल स्कैंनिग कर रहा है. बिना थर्मल स्कैंनिग के किसी भी व्यक्ति को बस में बैठने नहीं दिया जा रहा है.
हिमाचल सरकार ने बसों को चलाने के आदेश किए हैं कि लेकिन बसों में सवारी नाममात्र ही बैठ रही है. लोग करोना से बहुत डर गए हैं और बसों में बैठने से भी परहेज कर रहे हैं. जो लोग बैठ रहे हैं उनकी पूरी जांच करके ही उन्हें आगे जाने दिया जाता है. यहां लगातार पुलिस का पहरा लगा हुआ है. बस में एक ही स्थान से सवारियां बिठाई जाती हैं और एक ही स्थान पर उतारी जाती हैं.
जैसे ही सवारियां बैठने के लिए आगे बढ़ती हैं, पुलिस के जवान पहले उन्हें थर्मल स्कैनिंग करवाने को कहते हैं, उसके बाद ही उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जाती है.