हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कहानी बनकर रह गया हिमाचल का 'हरिद्वार' , कोल डैम में ली जल समाधि - कोल डैम

सतलुज नदी में बने 800 मेगावाट के कोल डैम प्रोजेक्ट ने अब सब कुछ तबाह कर दिया. डैम के कारण यहां सब कुछ जलमग्न हो गया. अब यहां से गुजरने वाले लोगों को कई किलोमीटर तक फैली एक बड़ी सी झील नजर आती है. तत्तापानी तीर्थ स्थल ने भी कोल डैम में जल समाधि ले ली है

etv bharat Story of Tattapani Tirtha, ततापानी तीर्थ की कहानी
तत्तापानी झील.

By

Published : Jan 13, 2020, 7:53 PM IST

करसोग:सात से आठ साल पहले सतलुज के किनारे सर्दियों में निकलने वाले प्राकृतिक गर्म पानी के चश्मों के इर्द गिर्द तट पर बिछी रेत और पत्थरों पर लोहड़ी और मकर सक्रांति का बहुत बड़ा मेला लगता था.

चारों ओर पहाड़ों से घिरे गर्म पानी के प्राकृतिक चश्मों में कड़ाके की ठंड में भी लोग दूर-दूर से यहां मकर सक्रांति पर स्नान करते थे. मेले में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए यहां लोहड़ी से 15 दिन पहले ही दुकानें सजनी शुरू हो जाती थी जो पूरा महीना लगती थीं. तत्तापानी को हिमाचल के हरिद्वार माने जाने के कारण यहां तुला दान के लिए पंडित भी पूरा महीना डेरा डालते थे.

तत्तापानी झील.

प्राकृतिक चश्मों में स्नान के बाद श्रद्धालु ग्रहों की शांति के लिए तुलादान करने के बाद फिर से गर्म पानी के चश्मों में स्नान करते थे. प्रदेश भर से लोगों की भीड़ सतलुज नदी के तट पर स्नान करने के लिए जुटती थी. लोहड़ी और मकर सक्रांति को यहां बड़ी भीड़ लगती थी. सतलुज नदी के तट पर लगने वाले मेला स्थल के साथ ही तत्तापानी-शाकरा सड़क के साथ ही पीपल का विशाल पेड़ और भगवान परशुराम का मंदिर भी था.

इसके अतिरिक्त यहां टूरिज्म विभाग की छोटी सी बिल्डिंग थी, जहां मकर सक्रांति में तत्तापानी आने वाले पर्यटक रुकते थे. यहीं सड़क की ऊपर की ओर एक बड़ा ग्राउंड था, जहां लोहड़ी और मकर सक्रांति मेले के अवसर पर क्रिकेट मैच होते थे.

स्नान करते श्रद्धालु.

सतलुज नदी में बने 800 मेगावाट के कोल डैम प्रोजेक्ट ने अब सब कुछ तबाह कर दिया. डैम के कारण यहां सब कुछ जलमग्न हो गया. अब यहां से गुजरने वाले लोगों को कई किलोमीटर तक फैली एक बड़ी सी झील नजर आती है. तत्तापानी में शिमला-करसोग मार्ग पर ड्रिल करके गर्म पानी निकाला गया है. इसके अतिरिक्त सतलुज नदी पर बनी झील से साथ भी ड्रिल करके गर्म पानी निकाला गया है. यहां पर महिलाओं के लिए अब स्नानागार और पुरुषों के लिए कृत्रिम चश्में नहाने के लिए बनाए गए हैं, लेकिन इसमें वो सतलुज नदी के किनारे प्राकृतिक चश्मों वाली बात नहीं है. लोहड़ी और मकर सक्रांति में कई महीनों तक लगने वाला मेला भी अब चार दिनों तक सिमट कर रह गया है.

वीडियो.

ततापानी में गर्म पानी के चश्मों की उत्पत्ति के बारे में तरह-तरह की किंवदंतियां प्रसिद्ध हैं. पंडित टेक चंद शर्मा का कहना है कि ततापानी के बारे में एक किंवदंती ये है कि प्राचीनकाल में इस क्षेत्र में परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि ने तपस्या की थी. इसलिए इसे ऋषि जमदग्नि की तपोस्थली भी कहा जाता है. ये भी मान्यता है कि यहां पर जमदग्नि ऋषि के पुत्र परशुराम स्नान किया था.

ये भी पढ़ें- बर्फबारी की चेतवानी के बाद CM ने उपायुक्तों को दिए निर्देश, कहा- पर्यटकों को ऊपरी क्षेत्रों में न जाने दें

ABOUT THE AUTHOR

...view details